मनीष सिसोदिया की ज़मानत आम आदमी की जीत :-आप प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन
डलहौजी/ चंबा 10 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया जी को माननीय सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर खुशी जताते हुए कहा की मनीष सिसोदिया जी को नरेंद्र मोदी जी के कहने पर ही ईडी और सीबीआई ने एक झूठे मामले में फंसाकर जेल की सलाखों के पीछे डाला था आज 17 महीने बाद मनीष जी जेल से बाहर आएंगे यह उन करोड़ों लोगों की दुआओं का असर है जिनके बच्चों के लिए मनीष सिसोदिया जी ने अच्छे सरकारी स्कूल बनाकर उनकी शिक्षा की अच्छी व्यवस्था की थी, सरीन ने यह भी कहा की माननीय सुप्रीम कोर्ट का यह एक ऐतिहासिक फैसला है जो PMLA के तहत जेल में बंद अन्य राजनैतिक लोगों के लिए भी बहुत मददगार साबित होगा!मनीष सरीन ने बताया कि मोदी जी की ईडी और सीबीआई को इस केस की जांच करते हुए 2 साल से ज्यादा हो गए लेकिन आज तक सीबीआई और ईडी के पास ना तो कोई निष्पक्ष गवाह है ना कोई मनी ट्रेल है और ना ही चवन्नी की रिकवरी कहीं से हुई है यह पूरे का पुरा एक राजनैतिक षड्यंत्र अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए मोदी जी और अमित शाह ने रचा था!मनीष सरीन ने यह भी कहा कि माननीय कोर्ट ने सीबीआई और ईडी को फटकारते हुए यह भी कहा है कि बगैर किसी करण के आप किसी को भी अनिश्चितकाल तक के लिए जेल में नहीं रख सकते और बेल किसी भी आरोपी का अधिकार है इसलिए किसी के भी अधिकारों का हनन नहीं किया जा सकता!