सलूणी क्षेत्र में अवैध रूप से दवाइयां बेचने वालों पर विभाग ने कसा शिकंजा की उचित कानूनी कार्रवाई
डलहौजी /चंबा 13 नवंबर मुकेशकुमार( गोल्डी)
जिला चंबा के सलूणी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवैध रूप से दवाइयों का जखीरा बरामद करने में सफलता हासिल की है तथा इन दवाइयां का कोई भी रिकॉर्ड भी नहीं पाया गया है। बता दें की मेडिकल स्टोर में मरीजों को कई दवाइयां के बिक्री के बिल भी जारी नहीं किए गए थे। 53 प्रकार की दवाइयां को जब्त किया गया है। औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है।
बता दें सलूणी क्षेत्र में ही अन्य तीन मेडिकल स्टोरों की भी जांच की गई तथा सभी को निर्देश भी जारी किए गए कि वह सभी मरीजों को उनके नाम और पता पूरा बताते हुए बिल जारी करें उचित बिक्री रिकॉर्ड रखें । मंजीर में भी एक मेडिकल स्टोर का औचक निरिक्षण किया गया तथा रिपोर्ट संतोषजनक पाई गयी हालांकि बिक्री बिलों पर मरीजों का पूरा नाम पता नहीं लिखा गया था बिक्री बिलों पर मरीजों का पूरा नाम पता लिखने के लिए फॉर्म को नोटिस भी जारी किया गया ताकि भविष्य में वह ऐसी गलती ना करें अगर वह ऐसी गलती करता हुआ पाया जाता है तो उसे भविष्य में उचित जुर्माना लगाया जाएगा।
तो वही चकलू में भी बिना लाइसेंस वाले मेडिकल स्टोर की एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए हैं मेडिकल स्टोर के पास आयुर्वेदिक दवाओं का लाइसेंस है तथा मेडिकल स्टोर संचालक को एलोपैथी दवाओं की बिक्री हेतु उचित दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं अगर वह ऐसा करता पाया जाता है तो आयुर्वेदिक दावों की विक्रेता के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है जिसमें भारी जुर्माने का भी प्रावधान है। इस सारे मामले की पुष्टि चीफ मेडिकल ऑफिसर चंबा विपिन ठाकुर द्वारा की गई है।