एनडीआरएफ टीम ने आपदा मित्र और युवा स्वयं सेवकों को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण
चम्बा 21 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
नूरपुर स्थित एनडीआरएफ ने बलजिंदर सिंह ‘सेनानी’ 14 वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के दिशा-निर्देशन में आपदा जोखीम न्यूनीकरण हेतु विभिन्न संस्थानों और हितधारकों को सशक्त बनाने के लिए वृहद पैमाने पर मॉक अभ्यास, क्षमता निर्माण कार्यक्रम व जन जागरुकता के अभियान चला रही है तथा शिक्षण संस्थानों में आपदा से बचाव हेतु स्कूलों में स्कूल सुरक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
उसी कड़ी में रविवार को निरीक्षक सुशील कुमार की अगुवाई में सरोल, चम्बा में आपदा मित्र और युवा स्वयं सेवकों को एनडीआरएफ की टीम द्वारा आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया।
एनडीआरएफ के प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा रोप रेस्क्यू के दौरान काम आने वाली गांठ का अभ्यास और उसका उपयोग, हिच का अभ्यास और उसका उपयोग, सीलिंग से सीट हार्नेस बनाने के तरीका, सर्प दंश होने पर क्या करें,क्या नहीं करें, भूकम्प के दौरान क्या करें, क्या नहीं करें तथा सीबीआरएन इमरजेंसी के बारे में जानकारी आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।