
एनएच 154 ए पर स्थित बनीखेत में दो कारों में भिड़ंत, आपसी सहमति पर माहौल हुआ शांत
चम्बा /डलहौजी 6 मई मुकेश कुमार (गोल्डी)
एनएच 154 ए पर स्थित बनीखेत के पास दो कारों में भिड़ंत का मामला प्रकाश में आया है हालांकि इस हुई भिड़ंत में किसी के जानी अथवा माली नुकसान का नहीं हुआ। थोड़ी सी गहमागहमी के बाद आपसी सहमति बन गई।

बताते चलें की एक स्थानीय नंबर गाड़ी एवं एक पंजाब नंबर गाड़ी थी। पंजाब नंबर गाड़ी ने स्थानीय नंबर गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी हालांकि स्थानीय नंबर गाड़ी का हल्का सा नुकसान जरूर हुआ। किंतु आपसी सहमति के बाद दोनों कार सवार अपने-अपने गंतव्य की ओर चले गए।