चंबा 20 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के अंतर्गत आज उसे समय पुलिस चौकी बकलोह के दल को उसे समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब पुलिस दल द्वारा एनएच 154 ए पर स्थित मणिमहेश यात्रा के मध्य नजर ढुंढियारा के साथ लगते गंजू मोड पर लगाई गई नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाले यात्रियों का औचक निरीक्षण किया जा रहा था इसी दौरान एक नौजवान को शक के आधार पर रोका गया और उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से कल 96 ग्राम चरस बरामद की गई युवक की पहचान 20 वर्षीय अर्जुन नाथ पुत्र रूपचंद गांव रनियां डाकघर धारीवाल तहसील एवं जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है पुलिस ने युवक के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इशारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुरद्वारा की गई है तो वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कल आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।