चंबा 20 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
“झूठी शान और शौकत के चक्कर में इंसान इतना गिर जाता है कि उसे भले बुरे की पहचान तक नहीं सुझती” ऐसा ही एक मामला बीते दिनों उपमंडल सलूणी के अंतर्गत गांव गंढदेहरा मेले में आए बाहरी राज्य हरियाणा के पहलवान पर कांगड़ा के पहलवानों ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया और वहां से फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंढदेहरा छिंज मेला में हरियाणा के पहलवान 23 वर्षीय दीपक पुत्र अजमेर सिंह गांव कुराड़ तहसील कलाईत जिला कैथल हरियाणा जब कुश्ती लड़ने गंढदेहरा पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठे कांगड़ा की पहलवान अंकुहाडा व रोहिल ने डंडों से हमला कर दीपक को बुरी तरह से घायल कर दिया जिससे दीपक के सिर ,टांगे ,बाजू व शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरी चोटें आई हैं।
जिससे दीपक बुरी तरह से घायल हो गया।इस बारे में जब मेले में तैनात पुलिस कर्मियों को सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत मौके वाली जगह पर पहुंचकर हो रही है लड़ाई पर काबू पाया किंतु हमलावर भीड़ का फायदा उठाते हो वहां से नौ दो ग्यारह हो गए। पुलिस ने घायल पहलवान दीपक को प्राथमिक की हेतु नागरिक चिकित्सालय बाथरी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिकी देने के उपरांत एक्स-रे एवं अन्य टेस्ट हेतु जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया जहां विशेषज्ञों की रिपोर्ट आना बाकी हैं। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया कांगड़ा कू पहलवान लड़ते लड़ते दीपक को यह बोल रहे थे कि तूने हर बार हमारी बात नहीं मानी है।
इस बार हम तुम्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे भलेई छिंज में भी हरियाणा के पहलवान ने बाजी मारी थी इसलिए कांगड़ा के पहलवान इन पहलवानों पर गुस्साए दीपक को पीटकर अपने मन की भड़ास निकाल रहे थे और और उसे हिमाचल से भाग जाने को कह रहे थे लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि भविष्य में हम कांगड़ा की पहलवानों का बहिष्कार करेंगे और आगामी होने वाली छिजों अखाड़े में इन्हें न्योता नहीं देंगे यहां तक की देवी देहरा में होने वाली छिजं में कांगड़ा की पहलवानों का बहिष्कार कर दिया है और इन्हें यहां नहीं लड़ने दिया जाएगा।तो वही इस सारे मामले पर डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़ाई का मामला पुलिस थाना खैरी में दर्ज कर लिया गया है और मेडिकल जांच हेतु एक्स-रे एवं कुछ रिपोर्टर्स जांच विशेषज्ञों की आना बाकी है। तथा अंकु हाडा एवं रोहिल हेतु पुलिस जगह-जगह दबिश देकर उनकी तलाश कर रही है और बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।