डलहौजी व इसके आसपास के क्षेत्र प्रचंड ठंड के आगोश में , जमा देने वाली ठंड से लोग परेशान

डलहौजी व इसके आसपास के क्षेत्र प्रचंड ठंड के आगोश में , जमा देने वाली ठंड से लोग परेशान

डलहौजी/ 20 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

डलहौजी व इसके आसपास के क्षेत्र में प्रचंड ठंड ने आम जीवन अस्त-व्यस्थत सा कर दिया है।बताते चलें कि बीते करीब 4 महीनों से बारिश न होने से सुखे के हालात से पैदा हो गए हैं। जहां प्राकृतिक स्रोतों का पानी सूखता जा रहा है जिससे क्षेत्र के कई गांव में तो जल संकट पैदा हो गया है जिससे आम आदमी की पेयजल समस्या बढ़ती हुई दिखाई दे रही है तो वही पशु मवेशियों के लिए हरी घास को लेकर समस्या है तो वही किसान बागवान भी बारिश न होने से पूरी तरह से परेशान दिख रहे हैं कई कृषकों ने तो अभी तक गेहूं की बिजाई भी नहीं की है क्योंकि अभी तक बारिश नहीं हुई है लेकिन जिन लोगों ने बिना बारिश के भी बिजाई कर दी थी उनके बीज पूरी तरह से खराब हो गए हैं हां अगर बारिश होती है तो नये सिरे से गेहूं की बुवाई करनी पड़ेगी।

नवंबर दिसंबर में बागवान बगीचों की कटाई – छंटाई की प्रक्रिया को अंजाम देते थे किंतु बिना बारिश के उन्होंने भी इस प्रक्रिया को अभी तक अंजाम नहीं दिया है बल्कि बिना बारिश के फलों की वृक्ष किसी अज्ञात बीमारी का शिकार होते प्रतीत हो रहे हैं। तो वहीं क्षेत्र के होटल व्यवसाईयों का कहना है कि इस बार दिसंबर लगभग खत्म होने को आ गया है और क्रिसमस और नए साल में रौनक दिसंबर के शुरुआत से देखने को मिलती थी जो इस बार बिल्कुल भी नहीं है हालांकि प्रशासन ने क्रिसमस तथा नए साल को लेकर के ठोस इंतजाम किए हैं किंतु बाहरी सैलानी डलहौजी का रुख ना के बराबर कर रहा है होटल कारोबारी इस बार सीजन को लेकर भारी परेशान दिख रहे हैं रेडी-फड़ी वालों की माने तो एक तो सूखी ठंड ऊपर से सूरज ढलते ही स्थानीय निवासी अपने घरों में दुबक जाते हैं और चंद पर्यटकों से धंधा मुश्किल से ही चल पा रहा है।

तो वही छोटे बड़े ढाबे रेस्टोरेंट वालों की माने तो उनके यहां काम करने वाले कर्मचारियों का खर्च निकालना भी उनके लिए मुश्किल हो रहा है क्योंकि दिसंबर में सैलानियों से लबरेज रहने वाली विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी इस बार भारी आर्थिक मंडी की मार झेल रही है जिसका असर छोटे से लेकर बड़े व्यापारी को खेलना पड़ रहा है। जिला चंबा के पर्यटक स्थल पंचपुला, सत धारा, लक्कड़ मंडी, डायन कुंड, खजियार,जोत, बोटिंग प्वाइंट तलेरू, चंबा जहां दिसंबर के महीने में भारी पर्यटकों से गुलजार हुआ करता था तो वही इस बार बर्फ ना पड़ने से सुनसान सा दिखाई दे रहा है। बता दें कि बीते दिनों जिला चंबा के पांगी घाटी में बर्फबारी हुई लेकिन इसके विपरीत जिला चंबा के किसी भी अन्य स्थान पर बर्फबारी तथा बारिश देखने को नहीं मिली जिससे तमाम जिला सुखी ठंड ,प्रचंड शीतलहर तथा भारी सुखे की मार झेलता दिखाई दे रहा है दिखाई दे रहा है।

बनीखेत सुबह के समय में ऐसा दिखता है मानो बर्फ नुमा सफेद चद्दर ने अपने आगोश में छुपा लिया हो, बाहर खडे़ वाहनों को भी स्टार्ट करने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ती है इसके इलावा इस ठंड ने लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव डाला है जहां छाती जाम, जुकाम तथा बुखार ने लोगों को अपनी चपेट में लिया है जिससे अस्पतालों में मरीज का तांता लगा हुआ दिख रहा है। वही इस बारे में सीएमओ चंबा विपिन ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने लोगों को इस प्रचंड ठंड से बचने की सलाह दी है उन्होंने कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा गर्म पानी का प्रयोग करें तथा बेवजह बाहर ठंड में ना घूमें क्योंकि शीतलहर नुमा हवा से बुजुर्ग तथा बच्चे शिकार होकर बीमार पड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!