नूरपुर में 105.34 ग्राम सहित नशा तस्कर गिरफ्तार मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
कांगड़ा 10 दिसंबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस ( ब्यूरो)
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत आज पुलिस थाना नूरपुर के दल को बीते काफी समय से शिकायतें मिल रही थी कि गांव रोड में कुछ नशा तस्करों का गिरोह सक्रिय है इसी के आधार पर आज पुलिस दल ने गांव रोड में दबिश देकर एक नशा तस्कर के घर के साथ गौशाला में छिपाई हुई कुल 105.34 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की ।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है आरोपी की पहचान पवन सिंह पुत्र बाबूराम गांव रोड डाकघर गनौह तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा के रुप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी पुलिस जिला नूरपुर विशाल वर्मा द्वारा की गई है उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाया गया नशे के खिलाफ यह अभियान को स्थानीय लोगों का काफी सहयोग मिल रहा है जिसके चलते आए दिन नशा तस्करों की धरपकड़ हो रही है। और इस अभियान को कामयाबी मिल रही है जिसके लिए हिमाचल पुलिस लोगों का तहे दिल से धन्यवादी है। तो वही कल इस आरोपी को माननीय अदालत में भी पेश किया जाएगा।