तलगूट के साथ लगते जंगल में लगी आग वन विभाग एवं ग्रामीणों ने समय रहते पाया काबू वरना हो सकता था बड़ा हादसा
चंबा 10 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
विकासखंड भटियात के अंतर्गत ग्राम पंचायत बैली के गांव के साथ लगते जंगल में अचानक से आग लग जाने के कारण एक मकान को खतरा हो गया समय रहते स्थानीय लोगों एवं वन विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया वरना भारी नुकसान देखने को मिल सकता था।
इस सारे मामले पर जंगल के साथ रहती एडवोकेट मोनिका बिग ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह से अचानक ही धुएं का गुब्बार उठकर ऊपर हमारे घर की तरफ आ रहा था तभी से हमारे पूरे परिवार को अंदेशा हुआ जंगल में किसी शरारती तत्व द्वारा जानबूझकर आग लगाई गई है इस बारे में उन्होंने तुरंत वन विभाग एवं स्थानीय ग्राम वासियों को सूचित किया जिन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर आज पर काबू पाया समय रहते अगर ग्रामवासी एवं बनकर्मी नहीं पहुंचते तो शायद हमारा लकड़ी का मकान आपकी भेंट चढ़ सकता था। तो वहीं इस सारे मामले पर वन अधिकारी सुर्खीगला राहुल ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमें सुबह दूरभाष के माध्यम से सूचना मिली थी की बनीखेत पेट्रोल पंप से आगे जंगल में आग लगी है इस हमने तुरंत वन विभाग के दल आदेश जारी कर दिए थे और समय रहते उन्होंने आग पर काबू पा भी लिया।