न्यायिक परिसर चंबा में आगामी 11 मई को लोक अदालत का होगा आयोजन
चंबा 1 मई मुकेश कुमार गोल्डी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा द्वारा आगामी 11 मई को न्यायिक परिसर चंबा में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में आपराधिक मामलों को छोड़कर अन्य न्यायिक मामलों का समाधान किया जाएगा। यह जानकारी जिला पंचायत अधिकारी चंबा ने इस संबंध में समस्त खंड विकास अधिकारियों को जारी निर्देशों के माध्यम से दी है उन्होंने बताया कि 11 मई 2024 को आयोजित की जा रही इस लोक अदालत के माध्यम से जिला की आम जनता अविलम्ब समाधान प्राप्त कर सकती है।