बनीखेत में जंगली भालू दिखने से लोगों में पैदा हुआ डर का माहौल
डलहौजी/चंबा 6 जनवरी मुकेश कुमार गोल्डी
एक बार फिर से बनीखेत में जंगली भालू के दिखाने से दहशत का माहौल पैदा हो गया है। बता दे रविवार सुबह सैर को जाने वाले व्यक्तियों ने खेरी पुल के पास जंगली भालू को चहलकदमी करते हुए देखा। हालांकि भालू कैंटोनमेंट बैरियर के साथ लगते रेन शेल्टर के पास था और सैर करने वाले युवकों को देखकर भालू ने गुराना शुरू कर दिया आवाज सुनते ही युवक वहां से पीछे मुड़ आए और उसके जाने का इंतजार करने लगे किंतु भालू कुछ खाने की तलाश में था और मुख्य मार्ग पर जैसे ही वहां आते दिखाई दिए वैसे ही वह वापस जंगल की और भाग गया। तो वही इस बारे में जब वन विभाग के रेंज ऑफिसर राहुल ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जंगलों से खाने की तलाश में कई बार जंगली जानवर का रुख कर लेते हैं किंतु जो सुबह की सैर को जाते हैं उनसे अनुरोध है कि जंगल के साथ लगते मार्ग पर सैर करने ना जाए। सैर खेल के मैदान में करें या फिर जहां रिहायशी इलाका है वही शहर को अंजाम दें। जंगल के आसपास के मार्गों पर अंधेरे में तथा अकेले जाने से बचें।