कलाकारों ने अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं के बारे में किया जागरूक

कलाकारों ने अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं के बारे में किया जागरूक

चम्बा,19 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याण को लेकर कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रभावी प्रचार- प्रसार के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साथ संबद्ध सांस्कृतिक दलों के कलाकारों द्वारा आज गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जिला के सभी उप मंडलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला लोक संपर्क अधिकारी बलवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र भटियात के हटली, कामला, ककीरा और नैनीखड्ड, विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के तहत लिग्गा व भलेई, विधानसभा क्षेत्र चुराह के जसौरगढ़ ,कल्हेल, चकलू व राजनगर में कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इसी तरह विधानसभा क्षेत्र भरमौर के होली व गरोला तथा विधानसभा क्षेत्र चंबा के गागला व करियाँ में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कलाकारों ने लोगों को विभिन्न योजनाओं से जुड़कर उनका लाभ लेने के लिए जागरूक किया। उन्होंने इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं के अलावा मुख्यमंत्री सुख आश्रय, इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की भी जानकारी प्रदान की।उन्होंने नशा निवारण पर बल देते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करके इस बुराई को समाप्त करने की दिशा में प्रयास करना होगा। युवा वर्ग को चाहिए कि वे सभी प्रकार के नशे को दरकिनार करें और नशे से दूर रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!