आल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी की प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ विस्तार चुराह के पीर मोहम्मद को भी मिली अहम जिम्मेदारी
डलहौजी/ चम्बा 19 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
बीते कल बुधवार को हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष द्वारा सोसायटी की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया । काबिले गौर है कि कार्यकारिणी में जिला चंबा से पहले ही परवेज अली बट्ट को सोसायटी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद व लाल हुसैन को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। वहीं अब विस्तारित की गई कार्यकारिणी में जिला चंबा से 13 और लोगों को सोसायटी में प्रदेश स्तर पर अहम जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। जिसमें कुल मिलाकर समस्त हिमाचल प्रदेश मे से कुल 77 सदस्यों में से 15 सदस्य अकेले जिला चंबा से ही संबंध रखने वाले हैं यह अपने आप में ही बड़ी बात है की प्रदेश कार्यकारिणी में जिला चंबा के कर्मठ इमानदार सदस्यों पर अपना विश्वास जाते हैं बता दें कि चेयरमैन सादिक खान द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पीर मोहम्मद पुत्र कमरदीन निवासी गांव नेरा डाकघर गनेड तहसील चुराह जिला चंबा को मुख्य सलाहकार व रोशन दीन डार पुत्र गुलाम रसूल डार निवासी गडफरी डाकघर नकरोड़ तहसील चुराह जिला चंबा को उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने सहित सलीम मोहम्मद पुत्र महमूद खान निवासी गांव व डाकघर मंजीर तहसील सलूणी, जिला चंबा को सोसायटी का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है। जबकि गुलाम रसूल पुत्र अब्दुला निवासी गांव कंडा डाकघर गनेड तहसील चुराह जिला चंबा को युवा विकास सलाहकार, हसन दीन(हाशू) निवासी गांव चिड़ोग डाकघर देहग्रां, तहसील चुराह, जिला चंबा को मीडिया प्रभारी, शाकिर अली शाह पुत्र साबर अली शाह निवासी गांव भद्रम, डाकघर व तहसील चंबा को सह सचिव, मौलाना मक़सूद पुत्र कयूम मोहम्मद निवासी ललहेतर डाकघर खुशनगरी, तहसील चुराह, जिला चंबा को चंबा का जोनल सचिव, मौसम दीन पुत्र लनगेन निवासी सनवाल, तहसील चुराह जिला चंबा को प्रबंधन सचिव, बशीर मोहम्मद पुत्र मोहम्मद सुबरिया निवासी गांव व डाकघर अंदरालू तहसील व जिला चंबा को प्रबंधन सचिव(द्वितीय), शाह अली पुत्र कासम दीन निवासी गांव व डाकघर टिक्करीगढ़ तहसील चुराह, जिला चंबा को निदेशक मेंबरशिप ग्रोथ, अख्तर मागरा पुत्र मोहम्मद युसूफ निवासी गांव सेरी, डाकघर किहार, तहसील सलूनी, जिला चंबा को निदेशक युवा विकास, अब्दुल मजीद पुत्र रमजान निवासी गांव रलहेरा, डाकघर गनेड, तहसील चुराह, जिला चंबा को युवा समंवयक व अकलबेग पुत्र दिना निवासी छेत्री डाकघर सिद्ददोट जिला चंबा को प्रदेश समंवयक मनोनीत किया गया है।