![](https://chambanewsexpress.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241214-WA0154-1024x768.jpg)
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत में केंद्रीय विद्यालय संगठन “स्थापना दिवस” और “पूर्व छात्र सम्मेलन” का हुआ भव्य आयोजन
डलहौजी/चंबा 14 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
केंद्रीय विद्यालय संगठन स्थापना दिवस और पूर्व छात्र मिलन समारोह का शनिवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत में आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया इस आयोजन में केंद्रीय विद्यालय बनीखेत ( डलहौजी) में शिक्षा ग्रहण कर चुके पूर्व छात्र उपमंडलाधिकारी डलहौजी नागरिक अनिल भारद्वाज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की इसके अलावा कार्यक्रम में डॉक्टर प्रमोद कुमार मनोनीत अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति मनजीत सिंह राघव ठाकुर सहायक प्रबंधन एसबीआई भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस आयोजन में मुख्य अतिथि अनिल भारद्वाज ने अपने संबोधन में अपने स्कूली अनुभवों को सांझा करते हुए कहा की केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना का मुख्य उद्देश्य देश के विभिन्न हिस्सों में शिक्षा स्तर को सुधारना और समाज के सभी वर्गों के लिए शिक्षा के अवसर प्रदान करना है।
![](https://chambanewsexpress.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241214-WA0161-768x1024.jpg)
उन्होंने यह भी बताया कि सफलता का महत्व हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग होता है सभी बच्चों को अपने जीवन का एक लक्ष्य जरूर बनना चाहिए और उसे पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत भी करनी चाहिए कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर स्वागत गीत के साथ की गई इसके बाद विद्यालय के गौरवशाली इतिहास और अंधकार से प्रकाश की और की विचारधारा को प्रदर्शित करती हुई प्रस्तुतियां दी गई छात्रों द्वारा केंद्रीय विद्यालय गीत का गायन और संगठन की उपलब्धियां पर आधारित प्रस्तुतियां भी सभी के सामने पेश की गई। छात्रों द्वारा केंद्रीय विद्यालय और गीत का गायन और संगठन की उपलब्धियां पर आधारित प्रस्तुति से सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया।
![](https://chambanewsexpress.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241214-WA0156-1024x768.jpg)
छात्रों ने पंजाबीगिद्धा, हिमाचली नाटी, राजस्थानी नृत्य और पंजाबी भांगड़ा के माध्यम से अपनी प्रतिभा कभी बखूबी प्रदर्शन किया इस समारोह में पूर्व छात्रों को भी आमंत्रित किया गया था उन्होंने अपने अनुभवों की चर्चा की और वर्तमान छात्रों को प्रेरित भी किया कार्यक्रम का समापन स्कूल की प्रधानाचार्य कर्मजीत कौर द्वारा धन्यवाद के साथ हुआ जिसमें सभी उपस्थित अतिथियों का तहे दिल से धन्यवाद किया गया इस आयोजन में विद्यालय के गौरवशाली इतिहास को याद करने और भविष्य के प्रति नए संकल्प लेने का एक प्रेरणादायक अवसर बन इस समारोह के सफल आयोजन में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने मुख्य भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में है मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों में मिठाई भी बांटी गई।
![](https://chambanewsexpress.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241214-WA0155-1024x768.jpg)