जिला मुख्यालय में लावारिस कुत्तों का आतंक,काटे दर्जन भर रहागीर दो अस्पताल भर्ती
चंबा 16 अक्टूबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
आज चंबा मुख्यालय में दोपहर के बाद उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक के बाद एक पागल कुत्ते के काटने के मरीज हस्पताल पहुंचने लगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन पागल कुत्तों का संख्या दो से लेकर चार के बीच बताई जा रही है,इन पागल कुत्तों ने करीब एक दर्जन से ऊपर स्कूली बच्चों के साथ बड़े लोगों को अपना शिकार बना डाला। दिमागी तौर से अपना पूरा संतुलन खो बैठे इन कुत्तों के काटने की स्पीड इतनी तेज थी कि कोई भी व्यक्ति अगर उनके समीप से गुजरता यह कुत्ते सीधे उस पर झपट पड़ते और जगह जगह से कट डालते। हालंकि कुत्तों के काटने की खबर जैसे ही स्वास्थ्य प्रशासन को लगी उन्होंने तत्काल इमरजेंसी को देखते हुए सभी आपातकालीन बेड को खाली करवाकर आगे की स्वास्थ्य सेवाओं को चालू कर दिया। इस बीच इन पागल कुत्तों के काटने के करीब एक दर्जन मामले इस मैडिकल कॉलेज चंबा में पहुंचे जिनको की स्वास्थ्य विभाग ने जल्द से प्राथमिक उपचार के बाद घर को भेज दिया गया है।पर अभी भी इन पागल कुत्तों का खौफ हस्पताल में आए हुए लोगों के दिलों में छाया हुआ है,की पता नहीं कब कोई पागल कुत्ता किसी और से यहां आ धमके और अपना निवाला बना डाले।
चंबा के जवाहर लाल मैडिकल कॉलेज में खून से लतपत घायल अवस्था में पड़े यह मरीज किसी दुर्घटना में नहीं बल्कि पागल कुत्तों के काटने से घायल हुए है। जिनको की इन पागल कुत्तों ने हर उस जगह से काटा है जोकि उनकी पहुंच में आई। अब इनका इलाज मैडिकल कॉलेज चंबा में चल रहा है। कुत्तों के काटने से घायल हुए कुछ बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि आज की इस घटना में ज्यादातर छोटे छोटे स्कूल के बच्चे सबसे अधिक है जिनको कि इन पागल कुत्तों ने काटा है यह लोग जिला प्रशासन से मांग कर रहे है कि जल्द से इन पागल कुत्तों को पकड़ा जाए। वहीं दूसरे बच्चों के अभिभावक का कहना है कि इन पागल कुत्तों ने बच्चों के साथ बड़े बजुर्ग लोगों को भी अपना निशाना बनाया है। इनका कहना है कि मेरे सामने ही मेरे रिश्तेदार को काले और भूरे रंग के कुत्ते ने काटा है और उस पागल कुत्ते ने सीधे मुंह पर झपटा मारकर उसके ओंठ का मांस उतारकर ले गए। यह लोग स्कूल के प्रधानाचार्य से मांग कर रहे है कि इन छोटे बच्चों को खुद स्कूल के गेट से लेकर आए और इन पागल कुत्तों को मरवा दे।वहीं स्वास्थ्य प्रशासन के मैडिकल सुप्रीडेंट MS डॉक्टर देवेन्द्र से जब बात की गई तो उन्होंने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि आज हमारे इस हस्पताल में कुत्तों के कटे जाने के करीब 10,से 11, डॉग बाइट के केस आए है जिनमें कुछ बड़े तो कुछ बच्चे भी थे। उन्होंने बताया कि कुत्तों के काटने के कुछ एक मरीज जिनको की कुछ कम चोटे आई है तो कुछ एक की थोड़ी बहुत ज्यादा है। ऐसे में इन सभी मरीजों की प्राथमिक उपचार के बाद घर वापिस भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि डॉग बाइट के कुछ इंजेक्शन होते है वह सभी इन काटे गए मरीजों को लगा दिए गए है।