
ढलौग पंचायत में खनन माफिया की हौसले बुलंद दिनदहाड़े खनन प्रक्रिया को दे रहे अंजाम
डलहौजी चंबा 13 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
विकासखंड भाटियात के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढलोग में इन दोनों खनन माफिया सक्रिय है बता दें कि ग्राम पंचायत के तहत ढलोग- बास्सा समलैटा मार्ग पर इन दोनों अवैध रूप से पत्थर निकालने का काम जोरों पर है दिनदहाड़े बेखौफ तरीके से अवैध रूप से खनन प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है जिससे खनन माफिया द्वारा पत्थरों को मुख्य मार्ग पर बिखेर दिया जाता है जिससे आने जाने वाले वाहनों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है कई कई जगह पर तो दो पहिया वाहनों को भी मुश्किल से ही निकाला जा सकता है इस बारे में समलैटा गांव तथा बास्सा के लोगों ने लोगों ने स्थानीय पंचायत तथा वन विभाग से भी गुहार लगाई है कि वह जल्द से जल्द ऐसे खनन माफिया पर नकेल कसे ताकि खनन माफिया अवैध रूप से किया जा रहे इस कारोबार को लेकर बाज़ सकें।

इस बारे में आरो सुर्खीगला राहुल ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आ गया है और वह बहुत जल्द खनन माफिया पर उचित कार्यवाही करेंगे तो वही ग्राम पंचायत ढलौग की प्रधान सुदेश कुमारी ने खनन माफिया के खिलाफ जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें अवैध खनन के बारे में स्थानीय ग्राम वासियों ने बीते एक-दो दिन पहले अवगत करवा दिया था इस बारे में उन्होंने वन विभाग तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन में भी लिखित शिकायत दर्ज करवा दी है और जल्द ही वन विभाग तथा पुलिस प्रशासन द्वारा खनन माफिया के खिलाफ शिकंजा कसा जाएगा। तो वही पंचायत स्तर पर भी पंचायत के लोग बाहरी आने वाले वाहनों में जो पत्थरों को लादकर खनन प्रक्रिया को अंजाम दे रहे हैं उन्हें किसी भी तरह से बक्शा नहीं जाएगा। इसलिए उन्होंने दो टूक चेतावनी दे दी है कि वह अपने इन कार्यों पर लगाम लगाई वरना पंचायत अपने स्तर पर तो सबक सिखाएगी ही बल्कि ऐसा काम करने वालों को हवालात की भी सैर करवाएगी।