व्यापार मंडल बनीखेत की कार्यकारिणी का हुआ गठन, प्रधान ठाकुर संजीव कुमार ने की अध्यक्षता
डलहौजी/ चंबा 3 दिसंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
बीते कल व्यापार मंडल बनीखेत की कार्यकारणी का गठन सर्व सहमति से किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित प्रधान संजीव ठाकुर द्वारा की गई इस आयोजन में बनीखेत के तमाम छोटे बड़े व्यापारी मौजूद रहे। इस बैठक में सर्वसहमति से व्यापार मंडल के उप प्रधान, संयोजक,सचिव , कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी, लेखाकार एवं कार्यकारिणी के सदस्यों का चयन किया गया। बता दें कि व्यापार मंडल बनीखेत को वैकुंठ नगर, बस अड्डा,मुख्य बाजार तथा पद्दर बाजार को मुख्यता तीन भागों में विभाजित किया गया है । वैकुंठ नगर, बस अड्डा हरक मोड तक के उप प्रधान की जिम्मेदारी वेद प्रकाश को दी गई है तो वहां से आगे से नाथी स्वीट शॉप तक की जिम्मेवारी शर्मा हार्डवेयर के मालिक राजीव शर्मा को दी गई तो वहीं बचे शेष बाजार की जिम्मेवारी अंजू ठाकुर को उप प्रधान के रूप में सोंपी गई।
बता दें कि जिन उपप्रधानो की नियुक्ति की गई है तथा वहां के व्यापारियों की समस्या,मांगों तथा अन्य छोटे बड़े कार्यों हेतु प्रधान कार्यकारिणी तथा प्रधान को रिपोर्ट करेगा जिस पर उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। महासचिव के रूप में मेलाराम टंडन अपनी सेवाएं देंगे तो वहीं कोषाध्यक्ष सुरजीत सिंह अरोड़ा तथा अभिनव ठाकुर होंगे। व्यापार मंडल के संयोजक तथा मुख्य सलाहकार पवन टंडन, किशोर अत्री,जेएस पठानिया, पूर्व प्रधान विजेंद्र शर्मा, नरेंद्र महाजन, दिलीप सिंह (सिंह कॉर्नर) महाराज कृष्णहस्तु, रिंपू तथा सुनील राणा होंगे तो वही सचिव के रूप में मुकेश कुमार (गोल्डी) विजय ठाकुर, राजीव अरोड़ा, राजेंद्र टंडन, श्यामलाल टंडन ,विकास गुलाटी, विश्वजीत सिंह ठाकुर होंगे। तो वही मीडिया प्रभारी के रूप में पार्थ शर्मा, इंद्रजीत सिंह, सुरेंद्र भवानी तथा मुकेश कुमार (गोल्डी) अपनी सेवाएं देंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान बनीखेत के समस्त बाजार के कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी की गई। व्यापार मंडल बनीखेत के प्रधान संजीव ठाकुर ने चुने हुए सभी कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई दी तथा कामना की वह राजनीतिक तथा आपसी द्वेष से ऊपर उठकर व्यापारिक हितों के लिए काम करेंगे ।
उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम उनका मुख्य मुद्दा व्यापार मंडल बनीखेत को रजिस्टर्ड करवाना है तथा उन्होंने यह भी बताया कि उनके समक्ष की ऐसी चुनौतियां हैं जैसे साफ सफाई छोटे बड़े ऐसे की व्यापारी है जो अभी बनीखेत व्यापार मंडल में रजिस्टर्ड नहीं है उन्हें रजिस्टर्ड करना तथा उनकी छोटी बड़ी समस्याओं पर काम करना। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी बैठक हेतु जल्द ही सभी को जानकारी मुहिया कर दी जाएगी। संजीव ठाकुर ने इस बैठक में आए हुए सभी छोटे-बड़े व्यापारियों का तहे दिल से धन्यवाद भी किया। उन्होंने यह भी साफ किया कि जिस विश्वास से समस्त व्यापारियों ने मुझे अपना कीमती वोट दिया है मैं उसे पर खरा उतरते हुए व्यापारी हितों के लिए तन मन धन से काम करूंगा।