
सलूणी वनरक्षक मारपीट कांड में नया मोड़ आरोपियों ने भी दर्ज करवाई शिकायत
सलूणी / चम्बा 21 अक्टूबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
बीते दिनों वनमंडल सलूणी वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत सिंगाधार में वन विभाग के कर्मचारी वनरक्षक के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया था जिसमें की वनरक्षक से मारपीट तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने हेतु पुलिस चौकी सलूणी में प्राथमिक भी दर्ज करवाई गई है जिस पर वन विभाग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के इलावा वन विभाग द्वारा लोगों को दिए जाने वाले अधिकारों के तहत उन दोनों आरोपियों के पूर्णता समाप्त करने की तैयारी भी कर ली है। बता दें बीते शनिवार सिंह आधार वन बीट के कायल डीपीएस में क्या का पेड़ अवैध रूप से काटने की शिकायत वनरक्षक मानसिंह को मिली जिस पर उन्होंने इस सारे मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर जाकर जांच प्रक्रिया को अंजाम भी दिया। जिस व्यक्ति के खिलाफ पेड़ काटने की शिकायत मिली थी वह रास्ते में ही उन्हें मिल गया इस सारे मामले हेतु जब वनरक्षक मानसिंह ने उक्त व्यक्ति से पेट काटने संबंधी पूछताछ की तो उसके साथ खड़े उसके रिश्तेदार ने वनरक्षक पर लात-घूंसों की बरसात शुरू कर दी और पहनी हुई वर्दी भी फाड़ डाली। इशारे मामले की वनरक्षक मानसिंह ने वीडियो भी बनाई है। इस सारे मामले पर वनरक्षक मानसिंह से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की दोनों व्यक्तियों ने मेरे साथ मारपीट भी की साथ ही मेरे कपड़े फाड़ने के इलावा जान से मारने की धमकी भी दी जिस पर उन्होंने पुलिस चौकी सलूणी में जाकर लिखित शिकायत दर्ज करवा दी है। उन्होंने यह भी बताया कि मेडिकल प्रक्रिया को भी अंजाम दे दिया गया है साथ ही उन्होंने सारे मामले को अपने आलाधिकारियों को भी सूचित कर दिया है। तो वही जब इस सारे मामले को लेकर डीएफओ सलूणी सुशील गुलरिया से बात की गई तो उन्होंने इस सारे मामले पर वन विभाग का रुख साफ करते हुए बताया कि वन विभाग दोनों आरोपियों को कतई भी माफ नहीं करेगा क्योंकि उन्होंने वन विभाग के कर्मचारी को ड्यूटी निभाते हुए वनरक्षक मानसिंह को पिता और साथ ही उसकी वर्दी फाड़ कर जान से मारने की भी धमकी दी है। कानूनी औपचारिकताएं लगभग पूरी कर ली गई है तो वहीं वन विभाग द्वारा मिलने वाली सहूलियत को भी इन दोनों आरोपियों को भविष्य में वंचित कर दिया जाएगा।
यह सारे मामले को लेकर जब डीएसपी सलूणी रंजन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शनिवार को पुलिस चौकी सलूणी में शिकायत दर्ज करवाई गई थी की दो व्यक्तियों द्वारा एक वन विभाग के कर्मचारी के कपड़े फाड़ने और मारपीट तथा जान से मारने करने संबंधी शिकायत की है । तो वही मारपीट करने वाले दोनों व्यक्तियों ने भी वनरक्षक मानसिंह के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने भी दोनों के साथ मारपीट की है तथा इस सारे मामले में उन्हें जानबुझ कर शिकार बनाया जा रहा है। तो वही इस सारे मामले पर डीएसपी सलूणी ने बताया कि उन्हें भी आज मेडिकल हेतु चंबा भेज दिया गया है तथा अभी रिपोर्ट पर आना बाकी है । तो वही पुलिस भी मौके वाली जगह पर नक्श करवाई, प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ, तथा लड़ाई में इस्तेमाल वस्तुओं के बारे में साक्ष्य पी जुटाएगी। बाकी मारपीट के बारे में मेडिकल रिपोर्ट आने पर ही साफ हो पाएगा। कौन कितना मारपीट का शिकार हुआ है। पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है और जल्द ही सारे मामले पर से पर्दा उठ जाएगा।