राबावमापा चम्बा में टी बी जन भागीदारी अभियान के तहत भाषण, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता ओर जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

राबावमापा चम्बा में टी बी जन भागीदारी अभियान के तहत भाषण, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता ओर जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन


चंबा 9 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)

आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला चंबा द्वारा सौ दिवसीय टी बी जांच एवं पहचान अभियान के अंतर्गत राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चम्बा मे विद्याथियों के लिए टी बी जन भागीदारी अभियान के तहत भाषण, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता ओर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला चंबा डॉक्टर विपिन ठाकुर ने बताया कि सौ दिवसीय टीबी जांच एवं पहचान अभियान के अंतर्गत आज स्कूल छात्रों के लिए भाषण ओर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जिस मै भाषण प्रतियोगिता मे पहला स्थान पुष्पेंद्र, दूसरा स्थान नैतिक ओर तीसरा स्थान अमन ने प्राप्त किया. इसी के साथ पोस्टर मेकिंग मे पहला स्थान आर्यन, दूसरा स्थान सुमित ओर तीसरा स्थान कार्तिक ओर आदित्य ने प्राप्त किया.


इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री जितेंदर सिंह ओर मेडिकल ऑफिसर टी बी डॉ कार्तिक पठानिया ने छात्रों को पुरस्कार बाटे.मेडिकल ऑफिसर टी बी डॉ कार्तिक पठानिया ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस सौ दिवसीय टीबी जांच एवं पहचान अभियान के साथ साथ जिले मे चल रहे टी बी कार्यक्रम की जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि टी बी लक्ष्यणो बाले मरीजों की पहचान कर उन्हें जल्द ही निदान के लिए स्वास्थ्य केंद्र मे भेजे.उन्होने टी बी हारेगा और देश जीतेगा,टीबी मे जन भागीदारी अभियान के बारे मे बताया.जिस के अंतर्गत जन जन को टी बी बीमारी के प्रति जागरूक करना है .

उन्होंने कार्यक्रम के दौरान टी बी मुक्त पंचायत,टीबी बीमारी और लक्ष्यणो और बचाव ओर किस तरह कम किया जा सकता है इस बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी. इस अवसर पर स्कूल प्रवक्ता श्री दीपक कुमार, श्री मनोहर शर्मा, स्वास्थ्य विभाग श्री छाँगा राम ओर दीपक जोशी भी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!