चम्बा मुख्यालय के साथ लगते कुराँह के कूड़ा सयंत्र में लगी आग स्थानीय ग्रामीणों के लिए बनी परेशानी का सबब

चम्बा मुख्यालय के साथ लगते कुराँह के कूड़ा सयंत्र में लगी आग स्थानीय ग्रामीणों के लिए बनी परेशानी का सबब


चंबा 9 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)

चम्बा मुख्यालय के साथ लगते कुराँह के कूड़ा सयंत्र में पिछले 14, दिनों से आग लगने से धुएं की वजह चारों तरफ का वातावरण प्रदूषित हो रहा है। इस जहरीले धुएं के उठने से चारों तरफ प्रदूषण ही प्रदूषण फैल रहा है तो वहीं साथ लगते करीब 12, पंचायतों के लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। हालांकि नगर परिषद द्वारा इस आग पर काबू पाने व धुएं को खत्म करने के प्रयास जारी है लेकिन यहां पर कूड़ा इतना ज्यादा इकट्ठा हो गया है कि आग बुझाए जाने के बाद भी कहीं न कहीं सुलग उठती है।

जिसकी वजह से वहां आस पास के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । नगर परिषद के कर्मचारी कूड़े को इकट्ठा कर बोरों में बंद कर रहे हैं लेकिन अंदर से सुलगती आग अभी भी बुझने होने का नाम नहीं ले रही है।
स्थानीय लोग इस बात को लेकर काफी परेशान है क्योंकि लगातार पिछले 14, दिनों से जले हुए कूडे के अंदर से धुआं निकल रहा है। लोगों ने बताया कि पिछले 14, दिनों से लगातार यहां कूड़ा सयंत्र से जो जहरीला धुआं निकल रहा है उससे चारों तरफ के वातावरण को दूषित कर रखा है जिसके कारण बड़े और छोटे छोटे बच्चों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा यहां आग पर बुझाने के प्रयास तो किया जा रहे हैं लेकिन फिर से आग सुलग रही है और धुआं निकल रहा है जिससे काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद को चाहिए कि यहां पर इस आग को बुझाने व इस धुएँ को जल्द खत्म किया जाये ताकि लोगो का स्वास्थ्य और जायदा खराब ना हो।


वही इस बारे उपयुक्त चंबा मुकेश रेपस्वाल ने बताया कि कुरांह के कूड़ा सयंत्र में जो आग लगी थी उससे अभी भी धुआँ निकल रहा है और बार बार आग सुलग रही है जिससे वहां आसपास के पंचायत के लोगों को स्वास्थ्य खराब होने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा की नगर परिषद द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि इस पर काबू पाया जाये। नगर परिषद द्वारा अब रावी नदी से पानी लिफ्ट कर इस समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा ताकि लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!