स्वर्गीय जीएम राजेंद्र मल्होत्रा को न्याय तथा आत्मा की शांति हेतु बनीखेत में कल होगा कैंडल मार्च
डलहौजी / चंबा 9 जनवरी मुकेश कुमार( गोल्डी)
बनीखेत के निजी होटल नेचर वैली में नए साल के जश्न में हुई हत्या का शिकार जीएम राजेंद्र मल्होत्रा की आत्मा की शांति हुए उचित न्याय की मांग को लेकर कल बाद दोपहर शाम ठीक साढ़े चार बजे स्थानीय व्यापार मंडल बनीखेत व इसके आसपास के होटल संचालक व कर्मी टैक्सी यूनियन, पिकअप यूनियन के इलावा आसपास के क्षेत्रवासी शांतिपूर्वक बस अड्डा से मुख्य बाजार होते हुए भुरू नाग देवता मंदिर परिसर तक शांतिपूर्वक ढंग से निकाला जाएगा। व्यापार मंडल प्रधान संजीव ठाकुर ने समस्त क्षेत्र वासियों से अपील की है कि वह स्वर्गीय राजेंद्र मल्होत्रा की आत्मा की शांति तथा उचित न्याय के लिए कैंडल मार्च का हिस्सा बने तथा उनकी आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित करें।