नगर पालिका चंबा के कूड़ा संयंत्र केंद्र कुरान्ह में लगी भीषण आग ,लाखों के नुकसान का अंदेशा

नगर पालिका चंबा के कूड़ा संयंत्र केंद्र कुरान्ह में लगी भीषण आग ,लाखों के नुकसान का अंदेशा

चंबा 26 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

जिला मुख्यालय से करीब 15, किलोमीटर दूर कुरान्ह में बीती रात दो बजे के करीब कूड़ा संयंत्र में भयानक आग लग गई। और देखते ही देखते सारे का सारा नगरपालिका द्वारा बनाया गया कूड़ा संयंत्र आग आग की चपेट में आ गया। इतना ही नहीं इस कूड़ा संयंत्र में रखी मशीनें भी इस आग की भेंट चढ़ गई। गनीमत रही कि जैसे ही इस आग लगने की भनक वहां पर रह रहे मशीनरी ऑपरेटर को पता चली उसने तुरंत वहां से भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही इस आगजनी में किसी के भी जानी नुकसान नहीं हुआ है,पर लाखों रुपयों की रखी कूड़ा प्रोसेसिंग मशीनें इस आग में जलकर स्वाह हो गई।

नगर पालिका द्वारा बनाया गया कूड़ा संयंत्र जिसमें चंबा शहर का सारे का सारा कूड़ा इसी कूड़ा संयंत्र में लाया जाता है और यहीं पर इस कूड़े की छंटाई करने के बाद इसकी खाद बनाकर दूसरे जिलों में भेजी जाती है। बताते चले कि इस कूड़ा संयंत्र में कई महिलाएं यहां पर आकर काम करती है,और प्रायः शाम को काम करने के बाद अपने घर वापिस चली जाती है। इस कूड़ा संयंत्र में कुछ एक मशीन लगाई गई है जिनको कि एक इंजीनियर ऑपरेट करता है, उसने बताया कि यह घटना बीती देर रात दो बजे की है जब इस कूड़ा संयंत्र में अचानक से आग लग गई। उसने बताया कि जब मुझे घुटन हुई तो देखा कि हमारे इस कूड़ा संयंत्र में भयानक आग लग चुकी थी, मैने वैसे ही कमरे का दरवाजा खोला और कंबल लपेटकर बाहर की और भाग गया और जाते ही मैने अग्निशमन विभाग को फोन किया और थोड़ी देर के बाद फायर वालों की गाड़ी यहां पर आ पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। हुए इस नुकसान के बारे में बताया कि इस कूड़े संयंत्र में रखी सारी मशीनरी आग में जल गई है अनुमानित कोई 60,लाख रुपयों का नुकसान हुआ है।

स्थानीय निवासी पंडित भुवनेश्वर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हुए इस अग्नि कांड को लेकर में सीधे तौर से नगरपालिका चंबा,और जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया हूं। उन्होंने कहा कि हमने मीडिया के माध्यम से बार बार मांग उठाई थी कि लगाए गए इस कूड़ा संयंत्र के अंदर ओर बाहर सीसीटीवी कैमरों को लगाया जाए ताकि कोई शरारती तत्व कोई इस तरह की घटना को अंजाम देता है तो उसकी पहचान हो सके। उन्होंने कहा कि इस आगजनी की वजह से मेहला ब्लॉक की करीब एक दर्जन भर पंचायतें प्रदूषित हो चुकी है।और लोगों को इसके कारण सांस लेने में मुसीबत हो रही है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका और प्रशासन की इस लापरवाही को लेकर इन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!