पक्काटाला मोहल्ला तथा चुवाड़ी के समीप काली घार में भूस्खलन रोकथाम कार्य जल्द किए जाएं शुरू :-उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल

पक्काटाला मोहल्ला तथा चुवाड़ी के समीप काली घार में भूस्खलन रोकथाम कार्य जल्द किए जाएं शुरू :-उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल

चंबा, 21 सितंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के तहत ज़िला के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों के स्थाई समाधान के लिए वित्त पोषित परियोजनाओं की समीक्षा को लेकर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में आज एक बैठक का आयोजन किया गया । उपायुक्त ने विभिन्न परियोजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए जियो टैगिंग तथा फोटोग्राफ साझा करने को कहा । मुकेश रेपसवाल ने चंबा शहर के पक्काटाला मोहल्ला तथा उप मंडल मुख्यालय चुवाड़ी के समीप काली घार में भूस्खलन की रोकथाम को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उपमंडल चुराह के तहत स्वीकृत परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारी ने बैठक में अवगत किया कि बैरागढ़ अप्पर तथा लोअर नाला का अधिकांश कार्य संपूर्ण किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि तीसा- झज्जाकोठी संपर्क मार्ग में झुक्यानी घार के संरक्षण कार्यो को जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा । राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154-ए के तहत मेहला के समीप संरक्षण कार्यो को लेकर विभागीय प्रतिनिधि ने बताया कि डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए प्रेषित कर दी गई है । उपायुक्त ने बैठक में दुर्गेठी नाला, मोतला गांव, जतरुण, त्रिमथ, सलोह, बनीखेत नाला, कल्हेल क्षेत्र के कमौथा गाँव के बाढ़ संरक्षण कार्यो सहित द्रमनाला संपर्क मार्ग के भूस्खलन रोकथाम कार्यों को लेकर विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए । बैठक में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचपीएसडीएमए) द्वारा अनुमोदित डीपीआर सिफारिशों के अनुसार समयबद्ध तौर पर सभी जोखिम उपायों को लागू के लिए ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ लोक निर्माण एवं जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। ज़िला आपदा प्रबंधन की ओर से अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा तथा लोक निर्माण विभाग की ओर से अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानिया तथा जल शक्ति विभाग की ओर से अधीक्षण अभियंता राजेश मोगरा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए । बैठक में जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश ठाकुर, उप निदेशक उद्यान डॉ प्रमोद शाह, उपनिदेशक पशुपालन डॉ. मुंशी कपूर, अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर, प्रकाश चंद, लोक निर्माण राजीव कुमार,मीत शर्मा, जोगिंदर कुमार उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!