पशु चिकित्सालय बनीखेत ने लावारिस गोवंश का इलाज आज से किया शुरू, ऑटो हीम थेरेपी से हो रहा इलाज
डलहौजी/ चंबा 9 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
आखिरकार आज पशुपालन विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए बनीखेत के पद्दर में एक लावारिस बीमार गौवंश जो शरीर पर मस्सों से ग्रस्त था। उसके उपचार हेतु पशुपालन चिकित्सालय बनीखेत ने आगे आकर लावारिस गोवंश को उचित टीकाकरण एवं उचित दवाइयां देकर उसका इलाज शुरू कर दिया है ।बता दें इस गोवंश को लेकर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस ने खबर प्रकाशित कर पशुपालन विभाग चंबा एवं स्थानीय लोगों का ध्यान इस गोवंश की और लाया था जिससे पशु पालन विभाग एवं स्थानीय लोगों ने आज से इस गोवंश का इलाज अथवा देखरेख शुरू कर दी है।
इस बारे में जब पशु चिकित्सक बनीखेत शिवाली से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गोवंश को आज से आटो हिम थैरपी शुरू कर दी गई है और यह थेरेपी लगभग एक महीना चलेगी जिसमें आज से सुबह शाम एंटीबायोटिक दवाएं दी जा रही हैं जिससे उम्मीद है बहुत जल्द गोवंश स्वस्थ हो जाएगा। तो वही स्थानीय युवकों ने गोवंश हेतु उचित दवाइयां एवं इंजेक्शन भी उपलब्ध करवाए जो पशु चिकित्सकों के पास मौजूद नहीं थे।
इस पर युवकों ने सुबह शाम गोवंश की सेवा हेतु भी संकल्प भी लिया। बता दे गोवंश का पूर्ण इलाज गौशाला पद्दर में ही हो रहा है। स्थानीय युवकों ने गोवंश के पास एक पंखे का भी इंतजाम किया है ताकि मक्खियों उसके धवन पर बैठकर उसे और संक्रमित ना कर सकें। जो इस गोवंश के लिए उचित घास एवं खाने का प्रबंध कर सकता है वह स्थानीय गौशाला में जाकर स्वयं पुण्य का भागीदार बन सकता है।