पशु चिकित्सालय बनीखेत एवं स्थानीय युवकों के सांझा सहयोग से कुत्ते का किया सफल इलाज

पशु चिकित्सालय बनीखेत एवं स्थानीय युवकों के सांझा सहयोग से कुत्ते का किया सफल इलाज

चम्बा /डलहौजी 17 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

आज पशु चिकित्सालय बनीखेत एवं स्थानीय समाजसेवी युवकों संयुक्त अभियान से एक बीमार कुत्ते का सफल इलाज किया गया बता दें बस अड्डा बनी खेत में एक आवारा कुत्ते को कीड़े पड़े हुए थे जिससे उससे बड़ी ही ज्यादा गंदी बदबू आती थी साथ ही मारे पीड़ा के बीमार कुत्ते की हालात बद से बत्तर थी किंतु स्थानीय समाजसेवी युवकों द्वारा समय रहते स्थानीय पशु चिकित्सालय को सूचित किया गया,

इसी सूचना के आधार पर बिना समय गवाई पशु चिकित्सालय बनीखेत की पशु चिकित्सक अपने दल द्वारा बनीखेत बस अड्डा के पास पहुंचकर कुत्ते को बेहोश कर उसके शरीर के अंदर जो भी कीड़े थे उन्हें सफलतापूर्वक निकालकर उसके घावों पर मरहम पट्टी कर दी गई तथा उसे आवारा कुत्ते को अभी समाजसेवी संस्था की देखरेख में रखा गया है ताकि आवारा यह वहां घूमने से उसकी यह घाव दोबारा से संक्रमित ना हो। तो वही इस बारे में जब स्थानीय पशु चिकित्सक से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हो बताया कि यह कुत्ता बीते कई दिनों से जख्मो से ग्रसित था जख्मों में संक्रमण बढ़ जाने के कारण उनमें कीड़े पैदा हो गए थे और वह कीड़े उसके शरीर को खा रहे थे किंतु समय रहते स्थानीय युवकों द्वारा हमें सूचित किया तथा आज इस कुत्ते का सफल इलाज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!