प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी के सभी छोटे-बड़े रास्ते हुए बहाल, स्थानीय लोगों ने चैन की ली सांस
चंबा 4 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी )
प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी में बीते दिनों हुए भारी हिमपात के कारण पूरी तरह से नहीं खुल पाया था जिसे लोक निर्माण विभाग एवं नगर परिषद डलहौजी ने बनीखेत-डलहौजी मुख्य मार्ग एवं डलहौजी बस अड्डा से सुभाष चौक सुभाष चौक से गांधी चौक एवं वह समस्त छोटे बड़े रास्ते जो भारी हिमपात के चलते अवरुद से बहाल कर दिए गए। गौर हो बीते दिनों हुई बर्फबारी के कारण डलहौजी बनीखेत मुख्य मार्ग तो अवरुद्ध ही लेकिन डलहौजी शहर के मुख्य मार्ग की भारी बारिश के कारण गाड़ियों की आवाजाही के लिए ठप्प थे।
जिसके कारण पर्यटक डलहौजी में हुए ताजा बर्फबारी को लेकर डलहौज़ी तो आ रहे थे लेकिन उन्हें अवरुद्ध हुए मार्ग की वजह से बनीखेत के होटल इत्यादि में रुक कर डलहौजी में बर्फबारी का नजारा लेने पैदल ही रुख करना पड़ा जिससे चलने में घूमने फिरने में समस्या आ रही थी लेकिन लोक निर्माण विभाग नगर परिषद डलहौजी द्वारा लेबर हुए छोटी बड़ी मशीन में लगाकर सभी अवरूद मार्गों को आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया। गौर हो पर्यटन जिनकी डलहौजी के लिए ऑनलाइन बुकिंग है वह सीधा डलहौजी अपने होटल का रुख कर सकते हैं।
बता दें की डलहौजी पिछले दो महीना में बर्फबारी ना होने के कारण अपने पर्यटन उद्योग के से जूझ रही थी होटल कारोबारी स्थानीय छोटे बड़े व्यापारी मायूस हो चुके थे किंतु ताजा हुई बर्फबारी ने दोबारा से उनके चेहरों पर रौनक तो ला दी किंतु बर्फ अत्यधिक होने से रास्ते बहाल होने थोड़ा समय लग गया जिससे उन्हें मलाल जरूर है।