प्रतिबंधित पॉलीथिन बैग प्रयोग करने वालों पर पुलिस सख्त,प्रतिबंधित पॉलिथीन के चालान एवं जुर्माना कर किया जा रहा जागरूक
चंबा 15 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
डलहौजी पुलिस द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक,पॉलिथीन के खिलाफ चलाए गए अभियान का असर दिखना शुरू हो गया है। पड़ोसी राज्य पंजाब से आने वाली सब्जियां जो की पॉलिथीन बैग में भर भर कर हिमाचल के अन्य जिलों एवं जिला चंबा में भी सप्लाई होती आ रही थी आखिरकार स्थानीय पुलिस द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रतिबंध पॉलिथीन पर रोक लगाती नजर आ रही है। बताते चलें कि डीएसपी हेमंत ठाकुर द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के हर थाना एवं पुलिस चौकियों में कड़े आदेश जारी कर दिए।
जिसके नतीजतन गाड़ियों में पॉलिथीन मे भर कर लाई जा रही सब्जियों पर अंकुश लग गया है। इस बारे में जब डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि डलहौजी एवं इसके आसपास के क्षेत्र में कड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह नाकाबंदी कर उन गाड़ियों के चालान किए गए जो गाड़ियां पंजाब से सब्जियां भरकर प्रतिबंधित पॉलिथीन बैग में लाने का काम कर रही थी तो वही क्षेत्र के बाजारों में भी दबिश देकर उन दुकानदारों के चालान काटकर जुर्माना किया गया साथ ही दोबारा से प्रतिबंध पॉलिथीन बैग मामले में लिप्त पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान किया गया है।
तो वही डलहौजी पुलिस ने भी एनएच 154 ए पर गश्त बढ़ा दी है और नाकाबंदी कर गाड़ियों का निरीक्षण भी किया जा रहा है और प्रतिबंधित पॉलीथिन हेतु जागरूक भी किया जा रहा है। प्लास्टिक पॉलिथीन का प्रयोग हम सभी के लिए कहीं ज्यादा घातक और खतरनाक है इससे पर्यावरण तो दूषित होता ही है साथ-साथ प्रकृति एवं मानव जीवन को भी नुकसान पहुंचता है इसलिए इसके प्रयोग से बचें और औरों को भी बचने की सलाह दें क्योंकि इसका प्रयोग प्रदेश सरकार द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है और इसका प्लास्टिक पॉलिथीन का प्रयोग करने वालों पर भारी जुर्माना एवं सजा का भी प्रावधान किया गया है।