सिंहुता के टिकरी गांव में 48 वर्षीय युवक की डूबकर मौत, मामला दर्ज़ पुलिस जांच में जुटी
चंबा 15 फरवरी मुकेश कुमार ( गोल्डी)
पुलिस थाना चुवाड़ी के अंतर्गत पुलिस चौकी सिंहुता में एक व्यक्ति के देहर खड्ड में रहस्यमय स्थिति में डूबकर मर जाने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार 48 वर्षीय राजकुमार पुत्र करमचंद गांव व डाकघर टिकरी तहसील सिंहुता पेशे से खच्चरों पर सामान ढोने का काम करता था। रोजमर्रा की तरह 48 वर्षीय राजकुमार अल सुबह करीब पांच बजे उठकर साथ लगती देहर खड्ड में शौच करने जाया करता था तथा वापस आने पर अपनी खच्चरों को घास आदि डालकर अपने घर के अन्य कामों में लग जाता था। लेकिन आज सुबह जब करीब 6 बजे परिवार के सदस्यों ने देखा कि राजकुमार सुबह का देहर खड्ड में गया परंतु वापस ना लौटा इसी के चलते जब छोटे भाई ने ढूंढते हुए खड्ड का रुख किया तो वहां पाया कि राजकुमार पानी के अंदर अचेत पड़ा है। डरा सहमा मृतक राजकुमार का छोटा भाई घर पहुंचा और सारी सूचना घर आस-पड़ोस और पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रथम दृष्टि में पाया कि राजकुमार खड्ड में पड़े पत्थर पर बैठकर मुंह धोने या पानी लेते समय अचानक पत्थर पर से पैर फिसल कर पानी में गिर जाने के कारण हुई हो।
मृतक राजकुमार के परिवार ने किसी पर भी कोई शक शुबा जाहिर नहीं किया है। क्योंकि मृतक राजकुमार बड़ा ही साधारण व मिलनसार व्यक्ति था। तो वहीं पुलिस ने इस सारे मामले पर कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 174 के तहत पुलिस चौकी सिंहुता में मामला दर्ज करने की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। तो वही नागरिक चिकित्सालय समोट में पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुरद्वारा की गई है।