प्रेरणा दा इंस्पिरेशन संस्था द्वारा जनजातीय क्षेत्र भरमौर में पहली ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर ( सांद्रक ) मशीन स्थापित की गई
चंबा 3 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज स्वयंसेवी संस्था प्रेरणादा इंस्पिरेशन द्वारा जनजातीय क्षेत्र भरमौर में पहली ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर ( सांद्रक ) मशीन विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत बी.आर मेडिकल स्टोर नज़दीक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह भरमौर में स्थापित की गई इस मशीन द्वारा अस्थमा(दमा) , हृदय रोग , फेफड़ों का कैंसर , कोविड 19 व साँस संबंधी रोगों से ग्रस्त मरीज़ो को फ़ायदा मिलेगा | यह मशीने 24 घंटे 7 दिन निःशुल्क जरूरतमंद मरीज़ो की सेवा में तत्पर रहेगी। प्रेरणादा इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही जिला चंबा के चुराह , भटियात , डलहौज़ी , सलूणी और पांगी में भी ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीने को लाने का प्रयास रहेगा ताकी शहर से लेकर दुर दराज क्षेत्र के मरीज़ो को इसका सीधा लाभ मिल सके |
प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने भरमौर के लिए ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन देने के लिए आप जनमानस का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि बिना जनता के सहयोग से यह कार्य सफल हो पाया है तथा भविष्य में भी प्रेरणादा इंस्पिरेशन हर जनमानस से ऐसे ही सहयोग की कामना करता है।तो वही जनजाति क्षेत्र भरमौर के विधायक दो जनक राज ने ऐसे सामाजिक कार्य के लिए प्रेरणा दा इंस्पेक्शन संस्था का तहे दिल से धन्यवाद किया है कि उनके सहयोग से भरमौर की जनता को ऐसी स्वस्थ सुविधाओं का लाभ मिलेगा।