जिला मण्डी के करसोग (अलसींडी) में टाटा सुमो दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत छः गंभीर रूप से घायल पुलिस जांच में जुटी
शिमला 3 नवंबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
जिला मंडी में हादसों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है 72 घंटो में एक और दर्दनाक सड़क हादसा प्रकाश में आया है। इस हादसे में चार महिलाओं सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं अन्य 6 गंभीर रूप से घायल हुए है। हादसा जिले में करसोग उपमंडल के अलसिंडी में हुआ है। जहां एक टाटा सूमा गाड़ी सड़क हादसे की शिकार हो गई। हादसे के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं हादसे मे घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा करसोग पुलिस स्टेशन के तहत करसोग- शिमला मुख्य मार्ग पर अलसिंडी के समीप हुआ है।
बताते चलें कि निकटवर्ती क्षेत्र जसल के लोग टाटा सूमो में सवार होकर अलसिंडी पास ही किसी समारोह में जा रहे थे। अलसिंडी के पास चालक गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और टाटा सूमो सड़क से लुढ़ककर गहरी खाई में जा गिरी, इसी दौरान कार में बैठे 5 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी हालांकि, 6 लोग गंभीर घायल हुए हैं। हादसे में चार महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई तथा अन्य लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। जहां सभी उपचाराधीन हैमामले की सूचना मिलने के तुरंत बाद करसोग पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी मोहन जोशी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए हैं। हादसा शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे के करीब हुआ। हादसे में चार महिलाओं और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोगों को उपचार के लिए सुन्नी अस्पताल भेजे गया है। सुन्नी मंडी के ब़ॉर्डर पर स्थित है और यह इलाका शिमला में आता है। सुन्नी से करीब 15 किमी दूर यह हादसा हुआ है। फिलहाल, खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। वही, पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी हैं। तथा इस दुर्घटना से जुड़े हर पहलू को गंभीरता से जांच रही है।