राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चम्बा में व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं करियर परामर्श शिविर किया जाएगा आयोजित:- अपूर्व देवगन

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चम्बा में व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं करियर परामर्श शिविर किया जाएगा आयोजित- अपूर्व देवगन

चम्बा 16 दिसम्बर मुकेश कुमार ( गोल्डी)

जिला प्रशासन चम्बा द्वारा 18 दिसंबर सोमवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चम्बा में “भविष्य सेतु एक पहल सुनहरे भविष्य की” व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं करियर परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में विद्यार्थियों को विभिन्न वक्ताओं द्वारा करियर के विकल्पों के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही उन्हें विभिन्न विभागीय एवं ऋण योजनाओं से भी अवगत करवाया जाएगा। इस दौरान उन्हें सिविल सेवाओं की परीक्षा को लेकर भी महत्वपूर्ण टिप्स दी जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि शिविर में श्वेता देवगन विद्यार्थियों का कानूनी क्षेत्र में करियर को लेकर मार्गदर्शन करेंगी। जिला रोजगार अधिकारी अरविन्द सिंह चौहान द्वारा श्रम एवं रोजगार विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में भविष्य के लिए चुने जाने वाले विकल्पों के बारे में बताया जाएगा। लोक निर्माण विभाग की ओर से ईं. दिनेश विद्यार्थियों को ईंजीनियरिंग के बारे में आवश्यक टिप्स देंगे। एलडीएम चम्बा डी.सी. चौहान विद्यार्थियों को बैंकिंग के क्षेत्र में भविष्य के साथ-साथ विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी भी देंगे। उन्होंने बताया की कृषि विभाग की ओर से डॉ. शिवानी राणा और उद्यान विभाग की ओर से डॉ. अमिता अबरोल विद्यार्थियों को आवश्यक जानकारियां देंगे। वहीं, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चम्बा के प्रधानाचार्य बिपिन शर्मा, कौशल विकास निगम के जिला समन्वयक दीपक शर्मा, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड से दिनेश कुमार, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक चंद्रभूषण सहित अन्य वक्ताओं द्वारा भी विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!