आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा रोड सेफ्टी हेतु एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा रोड सेफ्टी हेतु एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

चंबा 15 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा रोड सेफ्टी को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कपिल शर्मा ने की. इस प्रशिक्षण शिविर में मेडिकल ऑफिसर, पेरा मेडिकल स्टाफ ने हिस्सा लिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस एकदिवसीय कार्यशाला में विशेष रूप से पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ गुरजन सिंह संधू , जनरल सर्जन डॉ अभिनव कुमार और एनेस्थीसिया के विशेषज्ञ डॉ विवेक द्वारा किस तरह से सड़क दुर्घटनाओं में चोटिल व्यक्तियों की देखरेख और रखरखाव के बारे में विस्तार पूर्वक महत्वपूर्ण जानकारी और लाइफ सेविंग से जुड़ी जानकारी दी I

उन्होंने जब आपातकालीन स्थिति में दिल की धड़कन रुक जाती है तो CPR देकर उसे कैसे ठीक किया जा सकता है विस्तार से बताया Iइस दौरान मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने बताया कि समाज का जो भी व्यक्ति सदभावना पूर्वक स्वेच्छा से और किसी इनाम या मुआवजा की आशा किए बगैर दुर्घटना स्थल पर किसी पीड़ित व्यक्ति को आपातकालीन चिकित्सा सहायता या गैर चिकित्सा देख रेख की सहायता प्राप्त करता है ऐसे पीड़ित व्यक्ति को तुरंत अस्पताल तक पहुंच जाता है वह एक नेक व्यक्ति कहलाता है सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तड़पते हुए देखने की बजाय आप उसे अस्पताल पहुंचा कर अपने मानवीय कर्तव्यों का पालन कर सकते हैं

इसके लिए आपको पुलिस या अस्पताल प्रशासन द्वारा आगे की किसी भी आवश्यक कार्यवाही में या रुकने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता. इसके साथ सहायता प्रदान करने वाले का नाम, परिचय पता, किसी भी प्रकार का अन्य व्यक्तिगत ब्योरा बताने के लिए भी पुलिस या अस्पताल प्रशासन उसे मजबूर नहीं कर सकता यदि कोई अपनी मर्जी से अपना नाम व्यक्तिगत विवरण पुलिस को बताता है तो उसे गवाह बनने के लिए भी मजबूर नहीं कर सकती. नेक व्यक्ति यदि चाहे तो स्वेच्छा से अपनी गवाही दे सकता है. उस नेक व्यक्ति द्वारा घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की एवरेज में सरकार द्वारा पुरस्कार राशि के रूप में ₹5000 प्रदान करने का भी प्रावधान किया गया है. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ कुलदीप बंसल,ड़ा रोहित, जन शिक्षा एवं संप्रेशन अधिकारी सी आर ठाकुर और बी सी सी कोऑर्डिनेटर दीपक जोशी भी उपस्थित रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!