राजकीय प्राथमिक पाठशाला महालियत में चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
चंबा, (किलाड़) 9 अप्रैल मुकेश कुमार ( गोल्डी)
राजकीय केन्द्रीय प्राथमिक पाठशाला महालियत में आज खण्ड स्तरीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित इस चिकित्सा शिविर में विशेष आवश्यकता बाले (CWSM) विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में नागरिक चिकित्सालय किलाड़ के चार चिकित्सकों ने विशेष आवश्यकता बाले 15 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी राज कुमार ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली आर्थिक व मेडिकल सहायता के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान सभी बच्चों को टीएलएम किट्स भी वितरित की गई। उन्होंने सभी माताओं से आग्रह किया कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को चिकित्सक की देख-रेख में आवश्यक दवाएं व टीकाकरण करवाना अति आवश्यक रहता है ताकि जन्म के पश्चात बच्चों में कोई भी शारीरिक व मानसिक समस्या न आए। उन्होंने बताया कि अक्षम बच्चों को चम्बा मेडिकल कालेज में ले जा कर उनका चिकित्सा प्रमाण पत्र भी बनवाना चाहिए ताकि भविष्य में उन्हें सरकार द्वारा सभी सुविधाएं प्राप्त हो सके। इससे पहले कार्यकारी खण्ड स्त्रोत समन्वयक निहाल शर्मा ने समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत इन बच्चों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।