
राजकीय प्राथमिक पाठशाला बेढ़ल को स्थानीय निवासी ललित डोगरा दिया गया कंप्यूटर
चंबा/ डलहौजी 21 अप्रैल मुकेश कुमार (गोल्डी)
राजकीय प्राथमिक पाठशाला बेढल में ललित डोगरा (सुपुत्र सुभाष डोगरा सेवानिवृत सूबेदार) ने अपनी दादी की पुण्य स्मृति के रूप में प्राथमिक पाठशाला को एक कंप्यूटर भेंट स्वरूप प्रदान किया गौरतलब है कि गत दिनों पाठशाला में कार्यक्रम के दौरान ललित डोगरा ने कंप्यूटर भेंट करने का वादा किया था और आज उन्होंने वादा निभा कर बच्चों के लिए अमूल्य भेंट दी जिसकी पाठशाला स्टाफ द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए इसे प्रेरणा दायक कदम बताया।

इस कंप्यूटर के युग में अगर बच्चे प्राथमिक शिक्षा के साथ-साथ कंप्यूटर की प्रारंभिक जानकारियां अभी से लेंगे तो यह बच्चों के लिए मिल का पत्थर साबित होगी। इसके साथ-साथ कंप्यूटर स्कूल के कई अन्य कार्यों के लिए भी उपयोगी सहायक सिद्ध होगा। तो वही स्कूल प्रबंधन कमेटी एवं समस्त स्कूल के स्टाफ द्वारा ललित डोगरा को तहे दिल से धन्यवाद भी किया गया।