राजकीय उच्च विद्यालय सकरेरा में स्कूल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया , कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

राजकीय उच्च विद्यालय सकरेरा में स्कूल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया , कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

डलहौजी/ चंबा 19 अगस्त मुकेश कुमार गोल्डी

राजकीय उच्च विद्यालय सकरेरा में बीते शनिवार को स्कूल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य अध्यापक तिलक राज द्वारा की गई। इस बैठक के दौरान आठ अगस्त से सत्रह अगस्त तक पाठशाला स्तर पर शिक्षा सप्ताह को लेकर सामूहिक रूप से चर्चा की गई। गतिविधियों जिसमें शिक्षण सहायक सामग्री ,खेल दिवस, सांस्कृतिक दिवस, इको क्लब न्यूट्रिशन दिवस तथा समुदाय सहभागिता दिवस को लेकर विशेष जानकारी सांझा की गई शेरपुर विद्यालय में आयोजित (अंडर _14) जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में लगातार दूसरी बार लड़कों की कबड्डी टीम ने ट्रॉफी हासिल की तथा बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी इस वर्ष विजेता का खिताब हासिल किया ।

जबकि अमन कुमार ने कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त करके जोनल स्तरीय ऑलराउंड बेस्ट ट्रॉफी अपने नाम की जिसे लेकर समस्त स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों और अभिभावकों ने जोरदार तालियों से इस सराहनीय प्रदर्शन पर प्रसन्नता जाहिर की मुख्याध्यापक द्वारा पी ई टी श्री राकेश कुमार और शतरंज समन्वयक रमन शर्मा के उत्साहवर्धन मार्गदर्शन की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा विजेता खिलाड़ियों और शिक्षकों को फूल माला पहना कर स्वागत किया प्रथम सत्र के योगात्मक मूल्यांकन (एस ए_1) 2024 में बच्चों के प्रदर्शन को लेकर अभिभावकों से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और निरंतर कमजोर प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर पाठशाला के अतिरिक्त घर पर भी विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया ।

*एक बूटा बेटी या बेटे के नाम* कार्यक्रम को अभिभावकों की सहायता से मूर्त रूप दिया गया तथा विद्यालय सकरेरा के आसपास के क्षेत्र में बान (ओक) के 50 पौधे बच्चों, अभिभावको तथा अध्यापकों द्वारा लगाए गए तथा इन पौधों के संरक्षण और संवर्धन की शपथ भी दिलाई गई विभाग द्वारा जन सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत *तिथि भोजन* के आयोजन को लेकर अभिभावकों से विशेष चर्चा की गई तथा इसका शुभारंभ पाठशाला सकरेरा के स्टाफ द्वारा तिथि भोज आयोजित करके किया गया विशेष बात यह रही की पाठशाला प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं अध्यापकों के सहयोग से भोजन तैयार करके बच्चों में वितरित किया गया ।

जिसमे सुनीता देवी और सुषमा देवी का विशेष योगदान रहा तिथि भोजन तैयार करने में बिट्टू कुमार, जैसी राम और रमेश कुमार ने भी विशेष भूमिका निभाई। इस अवसर पर पाठशला प्रबन्धन समिति अध्यक्ष रविंद्र कुमार, शशि देवी, बबली देवी, पुष्पा देवी, उषा देवी, बबली देवी ,कंचन देवी ,राधा देवी, रेखा देवी ,पुष्पा, कंचन, रीना देवी, तारो देवी, निशा देवी, सपना देवी, अनु कुमारी, राधा देवी, सीमा देवी तथा शिक्षकों में प्राथमिक पाठशाला के मुख्य शिक्षक केसर सिंह के अलावा शिक्षक वीरेंद्र ठाकुर , रमन शर्मा, गिरधारी ,अमित कुमार, राकेश कुमार,कुसुम लता ,संतोष कुमार तथा सीमा देवी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!