राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खजियार में एकदिवसीय जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
डलहौजी/ चम्बा 26 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज जिला चंबा पुलिस द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खजियार में एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को कानून से जुड़ी हुई विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई इस आयोजन में डीएसपी चंबा जितेंद्र चौधरी ने विशेष रूप से शिरकत की तथा बच्चों को यातायात नियमों, साइबर क्राइम एवं नशे से जुड़े हुए पहलुओं पर जागरूक किया गया,
तथा बच्चों को यह भी बताया कि पुलिस से डरने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि पुलिस हमेशा हर खास हो हम के लिए सेवा में तत्पर रहती है तथा पुलिस के साथ हमेशा सहयोग बनाए रखना चाहिए। इस बारे में स्कूल की प्रधानाचार्य जिला चंबा पुलिस प्रशासन का तहे दिल से धन्यवाद किया कि उन्होंने बच्चों को कानून से जुड़ी हुई विशेष जानकारीयां। तो वही डीएसपी चंबा ने भी सभी बच्चों को अपने संबोधन में खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।