चम्बा 6 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
बीते कल शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के अभिभावकों के साथ एसए-1 एवं प्रथम चरण के परिणामों को संख्या किया गया साथ ही पढ़ाई में कमजोर बच्चों को लेकर भी एक रणनीति तैयार की गई। इसके अलावा अभिभावकों के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास पर चर्चा भी की गई। इस अवसर पर लगभग डेढ़ सौ अभिभावकों ने हिस्सा लिया प्रधानाचार्य पीसी ठाकुर ने अभिभावक को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अध्यापकों के साथ मिलकर काम करने की बात कही। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और अच्छे भविष्य के लिए हमें आज से ही अच्छा बनना पड़ेगा ताकि देश अग्रणी रहते हुए बुलंदियों को छू सके।इस आयोजन में स्कूल मैनेजिंग कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे।