तीसा 6 सितंबर आज़म डार
जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले साथ पास में इस सीजन का पहला हिमपात सितंबर माह में शुरू हो गया है साच -पास में मंगलवार को 2 इंच के करीब ताजा हिमपात हुआ इसके अलावा पांगी घाटी की ऊंची चोटियों पर बर्फ पड़ने के कारण तापमान में गिरावट आनी शुरू हो गई है मंगलवार को पांगी में हल्के से बारिश के साथ घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्का हिमपात हुआ साच पास में बर्फबारी के कारण वाहन चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा हालांकि मौसम खुलते ही साच पास में वाहनों का आना-जाना जारी रहा पांगी में सितंबर 15 के बाद किसी भी समय भारी बर्फबारी होने का अंदेशा रहता है
कई बुजुर्ग बताते हैं कई बार सितंबर माह में बर्फबारी हुई जिसके कारण पांगी में लोगों की फसलें आलू फूलन मटर बर्फ में दबी है यही नहीं पेड़ पौधों को भी भारी नुकसान हुआ है मंगलवार को ठंडी हवाएं चलने के साथ तापमान में अधिक गिरावट आ गई है अगर तापमान इसी तरह गिरता रहा बारिश हुई तो जल्दी बर्फबारी हो जाएगी जिससे स्थानीय लोगोंऔर प्रशासन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं अभी पांगी घाटी में खाद्य सामग्री गैस सिलेंडर और बालन लकड़ी सहित कई जरूरत की चीजें आनी बाकी हैं
वहीं पूरे प्रदेश भर में आई आपदा के कारण साच पास में पर्यटक नहीं पहुंच पा रहे हैं इस बार साच पास में कम पर्यटक पहुंचे हैं