राज्यपाल 28 जुलाई को करेंगे अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री 4 अगस्त को समापन समारोह की करेंगे अध्यक्षता
चंबा, 23 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला- 2024 के लिए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने राजधानी शिमला में शिष्टाचार भेंट की और उन्हें मेले का निमंत्रण पत्र भेंट किया।
उपायुक्त एवं अध्यक्ष मिंजर मेला आयोजन समिति ने राज्यपाल , मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री को मेले के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भी अवगत करवाया।मुकेश रेपसवाल ने बताया कि राज्यपाल 28 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 2024 का विधिवत शुभारंभ करेंगे तथा 4 अगस्त को मुख्यमंत्री अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
उपायुक्त एवं अध्यक्ष मिंजर मेला आयोजन समिति ने इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों , मुख्य सचिव तथा प्रशासनिक अधिकारियों को भी ज़िला चंबा के ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले पधारने का निमंत्रण दिया है ।