सलूणी में एक कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत अन्य एक गंभीर रूप से घायल
चंबा /सलूणी 21 अप्रैल मुकेश कुमार (गोल्डी)
सलूणी उपमंडल के चकोली-ढल्ला-लाहरा मार्ग पर ऑल्टो कार के गहरी खाई में गिरने से सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में खडजोता पंचायत का उपप्रधान भी शामिल हैं। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल को सिविल अस्पताल किहार में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा रैफर कर दिया गया है।पुलिस ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात लाहरा से ढला की ओर जा रही आल्टो कार लाहरा जीरो प्वाइंट के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। परिणामस्वरूप कार में सवार खडज़ौता पंचायत के उपप्रधान नागेश वासी गांव सियूल और डिपो होल्डर चतरो राम वासी गांव लाहरा की मौके पर मौत हो गई।घायल की पहचान कुलदीप वासी गांव ढल्ला के तौर पर की गई है। कार गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने राहत व बचाव कार्य आरंभ करने के साथ ही घायल को उठाकर उपचार के लिए किहार अस्पताल भिजवाया। इसी बीच दुर्घटना कि सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से शवों को खाई से उठाकर को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। इस संदर्भ में किहार पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कार हादसे में दो लोगों की मौत और एक के घायल होने की पुष्टि की है