समस्त डलहौजी क्षेत्र प्रचंड सूखी ठंड की चपेट में, सर्दी खांसी और बुखार से पीड़ित ज्यादातर क्षेत्रवासी

समस्त डलहौजी क्षेत्र प्रचंड सूखी ठंड की चपेट में, सर्दी खांसी और बुखार से पीड़ित ज्यादातर क्षेत्रवासी

चंबा 6 जनवरी मुकेश कुमार ( गोल्डी)

डलहौजी व इसके आसपास के क्षेत्रों में सुखी ठंड ने हर खासो आम का जीना दुश्वार किया हुआ है। बताते चलें की पूरा दिसंबर बीत चुका है और जनवरी महीने शुरू हो गया है और लोहड़ी का त्यौहार भी नजदीक है लेकिन अभी तक क्षेत्र में ना तो ढंग की बारिश ही हो पाई है और ना ही बर्फबारी की कोई असार दिख रहे हैं। सुखी ठंड की वजह से हर कोई सर्दी खांसी और जुकाम की चपेट में आ चुका है और ठंड की वजह से बुखार ने भी हर कोई ग्रस्त है।

तो वही डलहौजी के एसएमओ डॉ विपिन ठाकुर ने लोगों को इस प्रचंड सुखी ठंड से बचने की हिदायत जारी की है उन्होंने कहा है कि इस ठंड से खासकर बुजुर्ग एवं बच्चे जितना हो सके बचने की कोशिश करें बेवजह सुबह शाम घरों से बाहर न निकले जितना हो सके इस ठंड से अपने आप को बचाएं और औरों को भी इस ठंड से बचने की सलाह दें। आम आदमी का इस ठंड में काम करना अत्यंत मुश्किल हो गया है। पानी की सप्लाई बाधित है अधिकतर पानी की पाईपें जाम हो चुकी है और ज्यादातर गांव में पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है। बिना बारिश के प्राकृतिक स्रोत भी सुख रहे हैं इसको लेकर भी ज्यादातर गांव वासी परेशान है पशु मवेशी और खेती-बाड़ी भी इससे प्रभावित हो रही है। अब तो हर क्षेत्रवासी की भगवान से यही प्रार्थना है कि जल्द से जल्द मेघ बरसे बर्फ पड़े और इलाका पानी संबंधी आ रही परेशानी से मुक्त हो सके। गौर हो अगर अब क्षेत्र में बर्फबारी होती है तो भविष्य में पानी की किल्लत नहीं होगी अगर बर्फबारी नहीं हुई तो गर्मियों में क्षेत्र में पानी की किल्लत रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!