हिमाचल में भी लागू हो पंजाब की तर्ज पर एक विधायक एक पेंशन योजना :- सोनू ठाकुर
चंबा 7 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
पंजाब सरकार के द्वारा जुलाई माह में विधानसभा में एक विधायक एक पेंशन का बिल पास किया गया था और उसे अब राज्यपाल से मंजूरी मिल गई है और सरकार ने उसकी नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है । हिमाचल आम आदमी पार्टी के चंबा जिला सोशल मीडिया प्रभारी सोनू ठाकुर ने अपना मीडिया में वक्तव्य देते हुए कहा कि पंजाब की तर्ज पे हिमाचल में भी “एक विधायक एक पेंशन योजना” को लागू किया जाना चाहिए, ऐसा करने से हिमाचल के खजाने के कई सौ करोड़ की हर महीने में बचत होगी। उनका कहना है की हिमाचल प्रदेश सरकार अपना खजाना खाली होने का रोना रोती रहती है अगर वो ऐसा करते है,तो हिमाचल प्रदेश सरकार को करोड़ों का लाभ होगा।हिमाचल प्रदेश में अभी ऐसा प्रावधान है की विधायक जितनी बार भी जीतकर विधायक बनता है उसे उतनी बार की पेंशन योजना का भी लाभ मिलता है अगर कोई विधायक 𝟔 बार जीतता है तो वो आज हारने पर 𝟔 बार की पेंशन ले रहा है। जिससे सरकार पर ना चाहते हुए भी वित्तीय बोझ बढ़ता है।उन्होंने प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से अपील की है कि वो भी पंजाब सरकार द्वारा लागू किए गए इस बिल को हिमाचल में लागू करें ताकि जनता के टैक्स के पैसे से उन्हें अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य जनहित के कामों में खर्च किया जा सके।