सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली में स्थानीय विधायक जनक राज ने ओपीडी लगाकर मरीजों का स्वास्थ्य
भरमौर/ चंबा 18 अगस्त मोहित कुमार
विधानसभा क्षेत्र भरमौर में चिकित्सा के हाल बुरी तरह से बिगड़ गए है। आलम यह है कि यहां पर पेशे से डॉक्टर विधायक को मरीजो का चेकअप करने के लिए खुद ओपीडी लगानी पड़ी। मामला शनिवार का है जब होली क्षेत्र जब यहां पर कोई भी डॉक्टर ना होने की वजह से खुद विधायक को अस्पताल में बैठकर ओपीडी लगानी पड़ी और मरीज का चेकअप करना पड़ा। इस मामले को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चाएं हैं।
गौरतलब है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली में एक भी डॉक्टर ना होने की वजह से यहां पर क्षेत्र की लगभग 14 पंचायतो॔ के लोगों स्वास्थ्य राम भरोसे हो रहा है।पिछले कुछ दिनों से यहां पर तैनात एकमात्र डॉक्टर का तबादला हो जाने के बाद इस सीएचसी में ताला लगने की नौबत आ गई है। हालांकि आनन- फानन में प्रशासन की ओर से यहां पर तैनात जीएमआर विद्युत कंपनी की ओर से डॉक्टर की तैनाती की गई है। लेकिन खुद कंपनी की ओर से गांव-गांव में जाकर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते हैं। लिहाजा डॉक्टर को भी वहां पर भी जाना पड़ता है।
लेकिन बावजूद इसके यहां पर आए दिन मरीज को होली में ना डॉक्टर की सलाह मिल रही है और ना ही यहां पर कोई दवाई देने वाला बचा है। लिहाजा शनिवार को खुद ही विधायक को सीएचसी के बाहर कुर्सी लगाकर ओपीडी लगानी पड़ी। जिसमें कई मरीजों का चेकअप किया गया।विधानसभा क्षेत्र भरमौर के अधिकतर स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टरों की भारी कमी चल रही है।
जिसमें सिविल हॉस्पिटल भरमौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी हो। यहां के अधिकतर स्वास्थ्य संस्थान बिना डॉक्टर के सहारे चल रहे हैं तो कई जगह डेपुटेशन के सहारे डॉक्टर को भेजकर काम चलाया जा रहा है। हालांकि यहां के विधायक खुद पेशे से डॉक्टर हैं।इस विषय पर स्थानीय निवासी एवं पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्याम ठाकुर ने कहा है कि इस विषय को लेकर उन्होंने पहले ही मुख्यमंत्री को अवगत करवा दिया है।
जिसको लेकर उन्होंने एक पत्र मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को भी प्रेषित कर दिया है। उन्होंने कहा है कि यहां पर डॉक्टर ना होने की वजह से हालत गंभीर हो रहे हैं और यहां की लगभग 14 पंचायत के लोगों को इसका विपरीत असर पड़ रहा है । उन्होंने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री इस विषय पर जल्द से जल्द संज्ञान लेकर यहां पर डॉक्टर के तैनाती कर देंगे। हालांकि इस विषय पर पिछले दिनों शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर व संसदीय सचिव आशीष बुटेल से भी चर्चा की गई है।
इस विषय पर विधायक डॉ जनक राज ने कहा है कि पिछ एकले दो टर्म से यहां की जनता लगातार भाजपा का साथ दे रही है। शलिहाजा सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। उन्होंने यहां पर कांग्रेस के स्वयंभू नेताओं को भी आडे हाथों लेते हुए कहा है है कि अगर वह जनता के हितेषी है तो क्यों नहीं सरकार से इन समस्याओं को दूर करने की चर्चा करते हैं और प्रयास करते हैं ,बल्कि कार्यक्रमों में चीफ गेस्ट बनने की उनमें कोड लगी रहती है जबकि जनता में उनकी उपस्थिति ना के बराबर है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के नेता यहां पर सिर्फ ठेकेदारी तक ही सीमित होकर रह गए हैं।