शराब की खेप सहित 42 वर्षीय चुराह वासी गिरफ्तार, मामला दर्ज ,पुलिस जांच में जुटी
चंबा/ डलहौजी 30 जुलाई मुकेश कुमार( गोल्डी)
जिला चंबा के प्रदेश द्वारा तुन्नूहट्टी में मुस्तैद पुलिस द्वारा एक कर से शराब एवं बियर की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की। प्रॉपर जानकारी के अनुसार बीते कल पुलिस चेक पोस्ट तुन्नूहट्टी में नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाली गाड़ियों का निरीक्षण किया जा रहा था इसी दौरान लाल मेहरून रंग की मारुति कार एचपी44-4210 को जांच के लिए रोका गया तो उसे चला रहा चालक पुलिस दल को देखकर बुरी तरह से घबरा गया और तलाशी के लिए आना-कानी करने लगा किंतु मुस्तैद पुलिस ने जब उसकी कार की तलाशी ली तो कार में गत्ते की पेटीयां रखी थी ।
जब उन्हें खोलकर देखा गया तो उनमें से 36 बोतले रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब एवं 24 बोतले बियर की बरामद की गई। पुलिस ने जब चालक से इस शराब के लिए लाइसेंस इत्यादि की मांग की तो चालक ने होने से मना कर दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना चुवाड़ी में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी चालक की पहचान 42 वर्षीय नरैण सिंह पुत्र परसराम निवासी जसौरगढ़ तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को माननीय अदालत में पेशकर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।