शिक्षा विभाग को लाखों रूपए की चपत , स्कूल में पड़ा ईंट पत्थर ले उड़ा ठेकेदार स्टाफ बना रहा मुकदर्शक
भटीयात/चम्बा 20 जून बबलू पठानिया
हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार ने डंगा तो लगाया पर पुराना ईंट और पत्थर अपने साथ ही ले उठा , काबिले गौर है कि भटियात के राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनेट के प्रांगण की रिटेनिंग बाल का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के एक ठेकेदार द्वारा किया गया था। बताते चलें कि उस रिटेनिंग वाल के स्थान पर पहले पत्थरों का सूखा डंगा लगा हुआ था जिसमें कि लगभग 3.4 लाख रु. का कट स्टोन व इटें लगी हुई थी । स्कूल मैनेजिंग कमेटी केअध्यक्ष विक्रम सिंह से मिडिया में दिए व्यान में कहा कि डगें से निकले पत्थरों व इटों को ठेकेदार या शिक्षा विभाग द्वारा पता नहीं कहां गायब कर दिया गया है कहा कि स्कूल का स्टाक सारे कृत्य को ठेकेदार के उपर थोप रहा है। और लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता सहायक अभियंता ने यह कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं कि उस समय हम यहां पर कार्यरत नहीं थे । स्कूल मैनेजिंग कमेटी अध्यक्ष विक्रम सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिषासी अभियन्ता चुवाड़ी एवं अधिक्षण अभियन्ता उलहौजी से मांग की है कि उक्त सारे मामले की गहनता से जांच करके डंगे से निकले पत्थरों व ईटों का बकाया स्कूल स्टाफ व स्कूल मैनेजिंग कमेटी के सुपुर्द करवाया जाए। और दोषी ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए।
‘उधर इस सर्दभ में जब ग्राम पचांयत धरु-बनेट के पूर्व प्रधान सजंय कौशल ने भी सम्बन्धित ठेकेदार पर कई सवालिया निशान उठाए हैं। पूर्व पंचायत प्रधान ने भी लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों से पत्थरों व इटों को स्कूल के सुपुर्द करने की मांग उठाई है।