श्रीनिवास रामानुजन विद्यार्थी योजना के तहत उत्कृष्ट माध्यमिक पाठशाला बनीखेत में 19 दिसंबर को होगा स्मार्ट टैब वितरण समारोह
चंबा चंबा 16 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश केरल राज्य को पीछे छोड़ते हुए आसमान की ऊंचाइयों को छू रहा है इसी के मध्य नजर श्रीनिवास रामानुजन विद्यार्थी योजना के अंतर्गत प्रदेश के मेधावी छात्रों को निशुल्क लैपटॉप प्रदान करना है।इसी योजना के तहत उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत मैं भी 19 दिसंबर मंगलवार को स्मार्ट टैब वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है,
इस बारे में स्कूल के प्रधानाचार्य प्रीतम ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीनिवास रामानुजन विद्यार्थी योजना के तहत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी की पूर्व विधायिका एवं पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी और होनहार एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मार्ट टैब देकर सम्मानित करेंगी।