डलहौजी हुए इसके आसपास के क्षेत्र में उचित मूल्य की दुकानों पर चीनी ना मिलने से लोगों में भारी रोष
चम्बा 16 दिसंबर मुकेश कुमार
डलहौजी एवं इसके आसपास के क्षेत्र मे उचित मूल्य की दुकानों पर इस महीने की चीनी एवं दालों की पूर्ण आपूर्ति नहीं हो अपने से लोगों में भारी रोशन व्याप्त है प्राप्त जानकारी के अनुसार बनीखेत पुखरी ढलोग बगढार एवं क्षेत्र के अन्य कई उचित मूल्य की दुकानों पर इस महीने का चीनी का कोटा न मिलने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर स्थानीय जनता में भारी रोष व्याप्त है।
इस बारे में जब खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बीते समय ठेकेदार द्वारा जो चीनी की सप्लाई दी गई थी उस में खामियां पाई गई थी जो ठेकेदार द्वारा सप्लाई दी गई थी वह चीनी की सप्लाई गीली थी, जिसके लिए लोगों ने इसको लेकर विभाग एवं सरकार को कई शिकायतें भी की थी इन शिकायतों के मध्य नजर सरकार ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पुराने टैंडरों को रद्द कर नए टेंडर प्रक्रिया को अंजाम दिया इस वजह से चीनी की सप्लाई आने में समय लग रहा है। उन्होंने सप्लाई को लेकर आश्वस्त करते हुए बताया कि अगले एक-दो दिनों में चीनी की सप्लाई क्षेत्र के लगभग सभी डिपूओं में आ जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के जनता से सहयोग की भी अपील की है।