स्वतंत्रता दिवस को लेकर उप मंडल कार्यालय डलहौजी में बैठक का हुआ आयोजन, उपमंडलाधिकारी डलहौजी नागरिक ने की अध्यक्षता
डलहौजी/चंबा 2 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)
उपमंडल डलहौजी में स्वतंत्रता दिवस को लेकर आज उपमंडल अधिकारी डलहौजी नागरिक अनिल भारद्वाज की अगुवाई में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें तमाम विभागों के अधिकारी,सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, डलहौजी के तमाम स्कूलों के अधिकारी पुलिस प्रशासन, नगर परिषद डलहौजी के प्रतिनिधि के अलावा की गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस आयोजन में स्वतंत्रता दिवस के अयोजन को लेकर विचार विमर्श का रूपरेखा तैयार की गई।
इस आयोजन को भव्य बनाने हेतु 12 अगस्त से ही शुरुआत कर दी जाएगी जिसमें 12 अगस्त को स्वच्छता अभियान को चलाया जाएगा तो वही तेरा अगस्त को तिरंगा रैली विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा निकाली जाएगी 14 अगस्त को पंचकूला में शहीद ए आजम भगत सिंह के चाचा अजीत सिंह की समाधि स्थल पर कार्यक्रम आयोजित होगा तो स्वतंत्रता दिवस के दिन सुभाष चौक डलहौजी में ध्वजारोहण तथा विभिन्न स्कूलों से आए हुए बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उपमंडलाधिकारी अनिल भारद्वाज ने इस कार्यक्रम हेतु संबंधित विभागों को उचित दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं।