बारिश से राजनगर में हुए नुकसान के आकलन हेतु जुटा प्रशासन, राहत कार्य जोरों पर
चंबा 2 अगस्त मुकेश कुमार ( गोल्डी)
गत दिवस जिला चंबा के साथ लगते राजनगर एवं भलेई में बारिश से भारी तबाही का आलम देखने को मिला था झांकी मकान दुकान एवं वहां भारी मालवे की चपेट में आने से स्थानीय लोगों को भारी नुकसान एवं परेशानी का सामना करना पड़ा था तो वही भारी मलवे के कारण चंबा- तीसा मुख्य मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया था। जैसे ही प्रशासन को इस बात की जानकारी मिली प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग को भी उचित दिशा निर्देश जारी कर युद्ध स्तर पर राहत कार्य प्रारंभ किया।
शाम होते होते तक चंबा- तीसा मार्ग को पूरी तरह से बहाल कर दिया गया। तो वही इस बारे में जब उपमंडलाधिकारी नागरिक चंबा अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भारी बारिश से क्षेत्र में जो भी नुकसान हुआ है उसका प्रशासन आकलन कर रहा है लेकिन हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों की भांति यहां उतना नुकसान देखने को नहीं मिला है।
तो वही जिला के भलेई में भी भारी बारिश के कारण मुख्य मार्ग अवरुद्ध रहा तो वही मंदिर परिसर का एक हिस्सा भूस्खलन का शिकार हुआ जहां दो पेड़ भी उसकी चपेट में आ गए जिससे भारी मलवा मंदिर रास्ते पर जमा हो गया मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कमल ठाकुर ने जानकारी देते हो बताया कि मंदिर कमेटी द्वारा रास्ते को साफ कर दिया गया है और जल्द ही भूस्खलन का शिकार हुई जगह पर डंगा लगा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि मां भद्रकाली की कृपा से किसी तरह का कोई जाने वाली नुकसान नहीं हुआ है।