टैक्सी यूनियन बनीखेत ने पवित्र मणिमहेश यात्रियों के लिए भव्य लंगर का किया आयोजन
डलहौजी / चम्बा मुकेश कुमार (गोल्डी )
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी टैक्सी यूनियन बनीखेत की ओर से बस अड्डा में वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। जहां आने जाने वाले मणिमहेश यात्रियों के लिए प्रसाद रूपी लंगर वितरित किया गया।
टैक्सी यूनियन के समस्त सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि वह बीते चार वर्षो से लगातार बनीखेत बस अड्डा में भव्य लंगर का आयोजन करवाते आ रहे हैं इसी कड़ी में इस वर्ष भी पांचवें भव्य लंगर का आयोजन किया गया जहां पवित्र मणिमहेश यात्रा में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद रूपी भोजन ग्रहण करवाया।
इस भव्य लंगर में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा सेवा में योगदान दिया। तो वहीं टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने यह भी बताया कि यह लंगर भविष्य में भी जारी रहेगा।